गुजरात बोले पीएम मोदी, ‘मैं PM के तौर पर नहीं मिट्टी के बेटे के तौर पर आया हूं’

डीसा (गुजरात)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के डीसा पहुंचे हैं। जहां उन्होंने दूध सहकारी डेयरी संयंत्र का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने किसानों की रैली को संबोधित किया।

गुजरात के डीसा में प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी का खास स्वागत किया गया। उन्हें खास पगड़ी पहनाई गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां पर दुग्ध सहकारी डेयरी संयंत्र का उद्घाटन किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके साथ-साथ कई और लोक कल्याणकारी परियोजनाओं की शुरूआत किया। इस मौके पर उन्होंने किसान रैली को संबोधित किया।

बनासकांठा के दीसा में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यहां प्रधानमंत्री के तौर पर नहीं बल्कि यहां की मिट्टी के बेटे के रूप में आया हूं।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पाकिस्तान की सीमा पर यह जिला रेगिस्तान में भी अपने भाग्य को कैसे बदल सकता है इसका जीता जागता उदाहरण यहां के लोगों की सफलताएं हैं।

Source: hindi.oneindia.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *