कंपनी CEO को केबिन में पीटकर मार डाला था, 4 यूनियन कर्मियों को उम्रकैद

नोएडा । तकरीबन 9 साल पहले दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में 3 सितंबर 2008 को ग्रेटर नोएडा स्थित ग्रैजियानो कंपनी के सीईओ ललित चौधरी की हड़ताली कर्मचारियों ने उनके ही केबिन में हत्या कर दी थी। इस पर एडीजे प्रथम कोर्ट ने बृहस्पतिवार का अपना फैसला सुना दिया।

कोर्ट ने अपने फैसले में 4 यूनियन कर्मचारियों को उम्रकैद, दो दोषियों को 3-3 साल और दो ही लोगों को 1-1 साल की सजा सजा सुनाई है। वहीं अपने फैसले में कोर्ट ने 67 कर्मचारियों को बरी कर दिया है।

यह था पूरा मामला

सितंबर, 2008 हड़ताली कर्मचारी बाहर धरना दे रहे थे। इस मामले को सुलझाने के लिए कंपनी सीईओ ललित चौधरी ने कुछ लोगों को मीटिंग के लिए बुलाया था। इस दौरान बाकी कर्मचारी भी अंदर घुस गए और उन्हें पीट-पीट कर मार दिया।

बहुराष्ट्रीय कंपनी ग्रेजियानों के दिवंगत सीईओ ललित किशोर चौधरी का परिवार नोएडा के सेक्टर 30 में रहता है। वहीं, फिलहाल उनकी पत्नी रत्ना चौधरी दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले किरोड़ीमल कॉलेज में बतौर प्रोफ़ेसर अपनी सेवाएं दे रही हैं।

पड़ोसी जिले में भी हुआ था ऐसा ही मामला

साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एरिया में गत 13 नवंबर को एलाइड निप्पॉन कंपनी ने कई मजदूरों को काम से निकाल दिया, जिसके विरोध में मजदूरों ने फैक्टरी में तोड़फोड़ की थी। इस संघर्ष में एचआर हेड योगेंद्र चौधरी की मौत हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *