दिल्ली-NCR में फिर लौट आया स्मॉग, 24 घंटे में बढ़ेगा वायु में प्रदूषण का स्तर

नई दिल्ली । आसियान देशों के प्रतिनिधियों की तैयारियों में जुटी दिल्ली में स्मॉग ने वापसी कर ली है। आज यानी 19 से 30 जनवरी तक आसियान देशों के प्रतिनिधि दिल्ली में होंगे, ऐसे में अधिकारियों की परेशानियां बढ़ गई हैं। सफर इंडिया के मुताबिक, 24 घंटे के दौरान प्रदूषण का स्तर अधिक बढ़ सकता है।

अगले तीन दिनों तक यह काफी अधिक रहेगा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के एयर बुलेटिन के अनुसार दिल्ली का एयर इंडेक्स बृहस्पतिवार को दिन में 395 पर पहुंच गया, जबकि शाम 6 बजे तक यह 398 के स्तर पर पहुंच गया।

दिल्ली के अलावा एनसीआर में भी जानलेवा स्मॉग का कहर काफी अधिक रहा। गाजियाबाद में एयर इंडेक्स 485 तो फरीदाबाद में 422 तक पहुंच गया। स्काईमेट वेदर के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की वजह से दिल्ली में चल रही हवा सुस्त हो गई है। इसी वजह से कोहरे के साथ नमी भी बढ़ गई है। शुक्रवार रात से पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव कम होना शुरू हो जाएगा। हवा की गति में भी बदलाव आएगा।

शनिवार से एक बार फिर दिल्ली में शुष्क और ठंडी हवा उत्तर पश्चिम दिशा से पहुंचेगी। हवा की गति भी बढ़ जाएगी। इससे स्थिति में बदलाव होंगे। दिल्ली की अधिकांश जगहों पर एक बार फिर एयर इंडेक्स खतरनाक स्तर से अधिक पहुंच गया है। खास तौर पर पर्टिकुलेट मैटर (पीएम) 2.5 की मात्रा बढ़ रही है।

डीटीयू क्षेत्र में एयर इंडेक्स 465, आनंद विहार में 463, नार्थ कैंपस 441, मथुरा रोड पर 432, पंजाबी बाग 427 और शादीपुर में 404 दर्ज हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *