‘स्पिक मैके’ के पदाधिकारी राज्यपाल से मिले
देहरादून,। राज्यपाल डा. कृष्ण कांत पाल से आज शुक्रवार को राजभवन में ‘स्पिक मैके’ (सोसाइटी फॉर द प्रमोशन ऑफ इंडियन क्लासिकल म्यूजिक एण्ड कल्चर एंमग्स्ट यूथ) की सचिव विद्या वासन और उनके सहयोगियों ने मुलाकात कर अपनी संस्था की गतिविधियों से उन्हें अवगत कराया। मुलाकात के दौरान राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखण्ड के कलाकारों और अन्य प्रदेश के कलाकारों के बीच सेतु बनकर देश की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता को साझा करने का अधिक से अधिक प्रयास करें ताकि स्कूली बच्चों, युवाओं को हमारे देश की गौरवशाली सांस्कृतिक विविधिताओं की बेहतर जानकारी मिल सकें। राज्यपाल ने यह भी अपेक्षा की कि संस्था द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में उत्तराखण्ड के शास्त्रीय एवं लोक कलाकारों को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए अधिक अवसर दिये जाने के साथ ही उन्हें देश के अन्य राज्यों में भी ले जाया जाए। स्पिक मैके के प्रतिनिधियों से राज्यपाल ने यह भी कहा कि कार्यक्रमों के आयोजन के लिए प्रदेश के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों का चयन प्राथमिकता पर किया जाये। इससे वहाँ की प्रतिभाओं को उभरने का मौका और प्रेरणा मिलेगी और वे देश-प्रदेश की संस्कृति से परिचित भी होंगे। स्पिक मैके के इस प्रतिनिधिमण्डल ने राज्यपाल को अवगत कराया कि उनके द्वारा प्रदेश के सभी 13 जिलों के 147 स्कूलों में नाटक, संगीत और नृत्य के कार्यक्रम आयोजित किये जा चुके हैं जिसके अन्तर्गत शास्त्रीय व लोक कलाकरों ने प्रस्तुतियाँ दी तथा कई वर्कशाप भी आयोजित किये जा चुके हैं।