स्नैपडील के लिए 95 करोड़ डॉलर तक की बोली लगा सकती है फ्लिपकार्ट : रिपोर्ट
नई दिल्ली: प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट अपनी प्रतिस्पर्धी स्नैपडील को खरीदने के लिए 90-95 करोड़ डॉलर की संशोधित पेशकश कर सकती है. जानकार सूत्रों ने यह जानकारी दी.
उल्लेखनीय है कि दोनों कंपनियों में इस बहुप्रचारित सौदे को भी अंतिम रूप दिया जाना है. पिछले दिनों खबर थी कि स्नैपडील के निदेशक मंडल ने समझा जाता है कि फ्लिपकार्ट की 80 से 85 करोड़ डॉलर (करीब 5,500 करोड़ रुपये) की अधिग्रहण की पेशकश को ठुकरा दिया है.
पिछले दिनों आई खबर के मुताबिक, फ्लिपकार्ट ने जांच पड़ताल की प्रक्रिया को पूरा कर लिया है और स्नैपडील के अधिग्रहण के लिए 80 से 85 करोड़ डॉलर की पेशकश की है. हालांकि स्नैपडील के निदेशक मंडल ने इस पेशकश को खारिज कर दिया है. कंपनी के बोर्ड का मानना है कि यह मूल्य कंपनी का सही मूल्यांकन नहीं करता.