सोनू निगम ने अभिजीत भट्टाचार्य के समर्थन में लगाया सुर, ‘ … फिर तो 90% ट्विटर अकाउंट बंद हों’
नई दिल्ली: अक्सर ही अपनी आपत्तिजनक टिप्पणियों और बयानों के चलते विवादों में रहने वाले प्लेबैक सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य का ट्विटर अकाउंट मंगलवार को ट्विटर ने सस्पेंड कर दिया. दरअसल अभिजीत ने जेएनयू छात्रसंघ की नेता शेहला राशिद और लेखिका अरुंधती रॉय पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. लेकिन जहां एक तरफ उनकी इस टिप्पणी पर कई लोगों ने आपत्ति जतायी है तो वहीं कई लोगों का समर्थन भी अभिजीत को मिल रहा है. बुधवार सुबह से #IStandWithAbhijeet हैशटैग ट्विटर पर ट्रैंड कर रहा है. हाल ही में अपने अजान ट्वीट को लेकर विवादों में फंसे सोनू निगम ने अब अभिजीत के इस नए विवाद में अपना सुर लगाया है. सोनू निगम ने इस तरह की टिप्पणी के चलते अभिजीत भट्टाचार्य के ट्विटर अकाउंट का सस्पेंड किया जाना गलत माना है.
सोनू निगम ने ट्वीट कर कहा, ‘क्या वाकई उन्होंने अभिजीत का अकाउंट सस्पेंड कर दिया? क्यों? ऐसी हालत में इससे भी बदतर गाली-गलौच, धमकियों और कट्टरवाद के लिए 90 फीसदी ट्विटर अकाउंट बंद होने चाहिए.’
Really? They suspended his account? Why? 90% of Twitter accounts then should be suspended too for worse fanaticism, Foul language & Threats! https://t.co/JwopfD44jl
— Sonu Nigam (@sonunigam) May 23, 2017
सिर्फ सोनू ही नहीं, कई लोगों को अभिजीत का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड करना रास नहीं आ रहा है.
#IStandWithAbhijeet why this ( @Shehla_Rashid @sagarikaghose ) account not suspended @Twitter @TwitterIndia .we ashamed on You ??? pic.twitter.com/MSTT3QPGOY
— Er Shobhit Agarwal (@shobhit496) May 23, 2017
#IStandWithAbhijeet
Y Y @abhijeetsinger da account suspended 4 no?reason?
R we living in democracy?Presstitutes?abuse 24×7 never suspended pic.twitter.com/lGb9zQ0PJQ
— GAGAN ⚡SKY⚡ (@blue21sky) May 23, 2017
बता दें कि न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार अभिजीत ने मंगलवार को महिलाओं से विरोधी कुछ ट्वीट किए जिसके बाद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई. अभिजीत ने परेश के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा था कि अरुंधति को गोली मार दी जानी चाहिए. इसके साथ ही मंगलवार को जेएनयू छात्रसंघ की नेता शेहला राशिद के बीजेपी नेताओं के सेक्स रैकेट चलाने के आरोपों वाले ट्वीट्स का जवाब देते हुए उन्होंने शेहला के चरित्र को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट किए. इसके बाद मंगलवार को ट्विटर इंडिया ने अभिजीत का अकाउंट सस्पेंड कर दिया है.
कई लोगों ने अभिजीत भट्टाचार्य द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्दों के विरोध में हुए इस सस्पेंशन को पसंद भी किया है
Faith Restored in Twitter! Thanks for blocking a repeat abuser!!
One wicket down! One more to go!!#IStandWithAbhijeet (not) pic.twitter.com/tqPqxdAczY
— Keerthi Selvam (@keerthiselvam) May 23, 2017
Twitter suspended Abhijeet Bhattacharya's account under Swachh Bharat Abhiyan. #IStandWithAbhijeet
— Swapnil Suryawanshi (@swapnil_bs) May 23, 2017