सहकारिता विभाग में 10 मृतक आश्रितों को मंत्री ने प्रदान किए नियुक्ति पत्र
देहरादून, । विधानसभा में सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने सहकारिता के आला अफसरों की समीक्षा बैठक ली। इसमें शासन के सहकारिता के सचिव डॉ बीवीआरसी पुरुषोत्तम, रजिस्टार आलोक कुमार पांडेय सहित अपर निबंधक, संयुक्त निबंधक, उपनिबंधकांे ने हिस्सा लिया। मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने समीक्षा बैठक के बाद सहकारिता विभाग की विभिन्न संस्थाओं में मृतक आश्रितों के परिजनों को नौकरी के नियुक्ति पत्र दिए।मंत्री ने नियुक्ति पत्र के साथ-साथ एक एक डिब्बा लड्डू का भी दिया गया। नियुक्ति पाने वाले मृतक आश्रित चेहरे नियुक्ति पत्र पाते ही खिल उठे। मंत्री ने कहा कि अभी तक 25 मृतक आश्रितों को विभाग द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किये जा चुके हैं तथा विभागों में मृतक आश्रितों को नौकरियां दिये जाने का क्रम जारी रहेगा। उन्होंने नियुक्ति पाने वाले मृतक आश्रितों से कहा कि वह ईमानदार, लगनशील तथा कर्तव्यनिष्ठ होकर काम करें।मृतक आश्रित नियुक्ति पाने वाले कर्मचारियों में अमित कुमार-कोटद्वार, सरिता रावत-रानीखेत, इन्द्रजीत सिंह-हल्द्वानी, गुड्डी लटवाल-अल्मोड़ा, हिमानी चन्द्रा-गरूड़, अंकिता वर्मा-ऊधमसिंहनगर, संतोषी देवी-चमोली, मनोज कुमार मौर्य के पिता काशीपुर, नीरज कुमार-हरिद्वार, जूली वर्मा-खटीमा शामिल हैं।