श्रद्धालुओं की बस पर पहाड़ी से गिरा बोल्डर, पांच की मौत

रानीखेत (अल्मोड़ा) : हल्द्वानी-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग-87 पर गढ़वाल मोटर्स ऑनर्स यूनियन (जीएमओयू) की चलती बस पर पहाड़ी से बोल्डर आ गिरा। हादसे में बस में सवार पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। ये सभी लोग जागेश्वर धाम से दर्शन कर लौट रहे थे। दिल दहला देने वाली दुर्घटना सोमवार दोपहर करीब 12 बजे हुई।

गढ़वाल मंडल में पौड़ी जिले के पदमपुर कच्ची कॉलोनी कोटद्वार से 25 श्रद्धालुओं का दल शनिवार को बस बुक कर कुमाऊं की धार्मिक यात्रा पर निकला था। दल के सदस्यों ने रविवार को नैनीताल में नैना देवी के दर्शन के बाद अल्मोड़ा में मां नंदादेवी व चितई में गोल्ज्यू महाराज की पूजा-अर्चना की। सोमवार को सभी लोग जागेश्वर धाम (अल्मोड़ा) में महादेव के दर्शन कर लौट रहे थे।

दोपहर बस अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर लोहाली के पास पहुंचा ही था कि पहाड़ी दरक गई और विशालकाय बोल्डर ने बस के पिछले हिस्से को चपेट में ले लिया। बस में चालक और हेल्पर समेत 27 लोग सवार थे। घायलों को उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी में भर्ती कराया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *