शहर की पर्यटन सीजन की व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन लेटलतीफ
देहरादून/मसूरी, संवाददाता। पहाड़ों की रानी मसूरी में पर्यटन सीजन शुरू होने वाला है, लेकिन शहर की पर्यटन सीजन की व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन गंभीर नहीं है। पिछले वर्षों की तुलना में अभी तक प्रशासन ने सीजन की तैयारी को लेकर कोई भी बैठक नहीं की है। जिससे आने वाले पर्यटन सीजन में एक बार फिर तमाम असुविधाओं से जूझना पड़ सकता है। शहर में पेयजल समस्या पहले की तरह बनी हुई है। शहर में 14 एमएलडी पानी की आवश्यक्ता लेकिन मात्र 7 एमएलडी पानी की आपूर्ति की जल विभाग द्वारा की जाती है। शहर में पार्किंग की सबसे बड़ी समस्या, लेकिन प्रशासन द्वारा अभी तक इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की गई है। शहर में पुलिस का ट्रैफिक प्लान का कोई अता पता नहीं है। अभी तक लोगों को यही नहीं पता है कि पर्यटन सीजन में कौन से मार्ग वन वे किए जाएंगे और कौन से मार्ग नही। शहर की सफाई व्यवस्था के लिए नगर पालिका प्रशासन भी गंभीर नहीं है। इस मामले में मसूरी विधायक गणेश जोशी कहना था कि व्यवस्था में जब तक स्थानीय लोग सहयोग नहीं करेंगे, तब तक व्यवस्थाएं ठीक नहीं हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि वे जल्द मसूरी में डीएम स्तर पर पर्यटन व्यवस्था को लेकर बैठक आयोजित करेंगे। गौरतलब है कि कुछ दिनों में चार धाम यात्रा भी शुरू होने वाली है। इसी बीच मसूरी में भी पर्यटन सीजन की शुरुआत भी हो जाएगी, लेकिन लाखों पर्यटकों की सुविधा के लिए शासन प्रशासन स्तर पर तैयारियों में अभी तक जो तेजी दिखाई देनी चाहिए थी। वह दिखाई नहीं दे रही है। जिससे आने वाले दिनों में पर्यटकों को तमाम असुविधाओं से जूझना पड़ सकता है।