वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के चलते घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट
मुंबई: विदेशी बाजारों से मिल रहे संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजारों में भी कारोबारी सप्ताह के पहले दिन गिरावट का रुख देखा जा रहा है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.21 बजे 125.01 अंकों की गिरावट के साथ 31,137.05 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 38.70 अंकों की कमजोरी के साथ 9,629.55 पर कारोबार करते देखे गए.
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 36.63 अंकों की गिरावट के साथ 31225.43 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 21.55 अंकों की कमजोरी के साथ 9,646.70 पर खुला.
बंबई शेयर बाजार में निवेशकों की मुनाफा वसूली का जोर रहा. कारोबार के शुरआती दौर में मुनाफा वसूली का जोर रहने से संवेदी सूचकांक 156 अंक लुढ़क गया. आज दिन में जारी होने वाले आर्थिक आंकड़ों को देखते हुये कारोबारियों ने सतर्कता बरती. एशियाई बाजारों में भी आज नरमी का रख रहा.
ब्रिटेन में त्रिशंकु संसद के चुने जाने और फ्रांस के संसदीय चुनावों के पहले दौर के परिणाम की प्रतीक्षा में तमाम एशियाई बाजारों में गिरावट का रख रहा. विभिन्न कारोबारी क्षेत्रों के सूचकांक में से प्रोद्योगिकी, आईटी, पूंजीगत सामान, बैंक, सार्वजनिक उपक्रमों, बिजली, आटो, तेल एवं गैस के समूह सूचकांक में गिरावट रही.