वाराणसी: नो एंट्री में घुसे बेकाबू ट्रक ने कुचल दिया युवक का एक पैर
वाराणसी। बुधवार सुबह करीब 7 बजे चौक से गोदौलिया आ रहे बेकाबू ट्रक ने बांसफाटक के पास एक युवक को कुचल दिया। इस घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार होने की कोशिश की लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से चालक और उसके एक सहयोगी को पकड़ लिया गया। इस घटना के बाद गंभीर रूप से घायल शख्स को वाराणसी के बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। घायल युवक का ट्रक के नीचे आने से उसका एक पैर पूरी तरह कुचल गया। ट्रक के नो एंट्री के बावजूद चलने से उत्तर प्रदेश की पुलिस व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं।
क्या कहते हैं एस.पी. ट्रैफिक
पूरी घटना के बाद एक तरफ स्थानीय थाने के अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है और लोगों की मदद से ट्रक और ड्राइवर को पकड़ लेने से शाबासी ले रही है। वहीं पूरे मामले पर एस.पी. ट्रैफिक राम भवन चौरसिया ने oneindia को बताया कि इस एरिया में व्यापारियों की सुविधा के लिए रात के 10 बजे से भोर के 5 बजे तक ही भारी गाड़ियों के प्रवेश की अनुमति है ऐसे में यदि कोई ट्रक सुबह 7 बजे चौक से गोदौलिया एरिया में आता जाता है तो वो नो इंट्री का उल्लंघन है जिसमें दोषियों के खिलाफ करवाई की जाएगी। ये भी पढ़ें: स्कूल से लौटते वक्त मां के सामने ही बच्चे को बस ने रौंदा, मौके पर मौत
Source: hindi.oneindia.com