लंबे समय से इंतजार कर रहे लोगों को जून तक मिलेगा घर
नई दिल्ली । प्रदेश सरकार की 60 दिन की कार्ययोजना के तहत यीडा ने 2600 फ्लैट को पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करने का लक्ष्य तय किया है। गौतम बुद्ध नगर जिले में फ्लैट खरीदारों की समस्याएं सबसे अधिक है। प्रदेश सरकार ने इस पर काम शुरू कर दिया है। अगले 60 और 100 दिनों की कार्ययोजना बनाई गई है।यमुना प्राधिकरण ने इस कार्ययोजना पर अमल शुरू कर दिया है। यीडा क्षेत्र में बिल्डरों ने विभिन्न परियोजनाओं में 21396 फ्लैट व भूखंड बेचे हैं। इसमें कुछ को फ्लैट व भूखंडों पर कब्जा मिल चुका है। अभी काफी लोग आशियाने का इंतजार कर रहे हैं। प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक, एटीएस बिल्डर की सेक्टर 22 डी में परियोजना है। इसमें 1146 फ्लैट को प्राधिकरण ने पूर्णता प्रमाण पत्र जारी कर दिया है। अब इन खरीदारों को उनका फ्लैट मिल जाएगा। पूर्णता प्रमाण पत्र मिलने के बाद खरीदार फ्लैट की रजिस्ट्री करा सकेंगे। बिल्डर को जून तक इनके खरीदारों को कब्जा व रजिस्ट्री करनी होगी। इसके अलावा गौर बिल्डर के 416 फ्लैट और 28 भूखंड का पूर्णता प्रमाण पत्र जारी किया गया है। उल्लेखनीय है कि नेशनल कंपनी ला ट्रिब्यूनल में कई बिल्डर के दिवालिया होने की प्रक्रिया शुरू होने से खरीदार फंस गए हैं।नेशनल कंपनी ला ट्रिब्यूनल में कई बिल्डर के दिवालिया होने की प्रक्रिया शुरू होने से करीब चार हजार खरीदार फंस गए हैं। इसमें सुपरटेक व थ्री सी बिल्डर शामिल हैं। सुपरटेक बिल्डर के 2810 फ्लैट व 787 भूखंड खरीदार प्रभावित हुए हैं। इसके अलावा थ्री सी बिल्डर के 512 खरीदार फंसे हैं। ग्रेनो प्राधिकरण की तीन औद्योगिक भूखंडों की योजना का ड्रॉ 13 अप्रैल को नहीं होगा। प्राधिकरण के उद्योग विभाग के प्रभारी सीके त्रिपाठी के प्रशिक्षण के लिए ग्रेटर नोएडा से बाहर होने के कारण आवेदनों की स्क्रूटनी के बाद प्रपत्रों को पूर्ण कराने की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। इसलिए 13 अप्रैल को ड्रॉ कराना संभव नहीं हो पा रहा। प्राधिकरण के एसीईओ दीप चंद्र ने बताया किड्रॉ तिथि शीघ्र घोषित कर सभी आवेदकों को ईमेल व प्राधिकरण की वेबसाइट के जरिए सूचना दी जाएगी।