राजस्थान: बुखार और ठंड की शिकायत पर डॉक्टर ने दी एड्स की दवा, लगा तगड़ा जुर्माना
जयपुर। राजस्थान में कंज्यूमर फोरम ने उदयपुर के वरिष्ठ डॉक्टर और सरकारी क्षेत्र के दो बीमाकर्ताओं पर 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। इन आरोप था कि एक समान्य फ्लू से पीड़ित शख्स को एंटी एचआईवी दवाएं दी गई।
मामला 2004 का है जब ठंड और बुखार से पीड़ित धनराज पटेल ने डॉक्टर डीसी कुमावत से अपना इलाज कराया। डॉक्टर ने धनराज को बताया कि वो संभवतः एड्स से पीड़ित है।
बिना डाइअग्नास्टिक रिपोर्ट का इंतजार किए 2007 तक धनराज का एड्स का इलाज करता रहा। बाद में डॉक्टर कुमावत ने धनराज को मुबंई के हिंदुजा अस्पताल में रेफर कर दिया।
कभी एड्स था ही नहीं
जहां डॉक्टरों ने जांच में पाया कि धनराज को कभी एड्स था ही नहीं। बावजूद इसके कि धनराज की रिपोर्ट निगेटिव आई थी, डॉक्टर कुमावत ने उनका इलाज करना रखा।
डॉक्टर कुमावत ने मुंबई के डॉक्टरों के आग्रह पर ही धनराज का इलाज बंद किया। फिर धनराज कंज्यूमर फोरम गए।
वहां धनराज ने कहा कि डॉक्टर कुमावत के इलाज ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी। मुझे महंगी दवाईयां खरीदने के लिए उधार लेना पड़ा। मेरे व्यवसाय पर तो प्रभाव पड़ा ही, लोग मुझसे दूर होते चले गए। ये भी पढ़ें: सिर्फ नेता ही नहीं जनता भी बना रही है रणनीति, जानिए विकास के लिए कौन सा फॉर्मुला करती है इस्तेमाल?
Source: hindi.oneindia.com