बस हादसे के आरोपी चालक ने की आत्महत्या

कोटद्वार। पौड़ी के धुमाकोट में हुए बस हादसे के लिए जिम्मेदार चालक के खिलाफ जहां घायलों और मृतकों के परिजनों ने लापरवाही से वाहन चलाने और गैरइरादतन हत्या समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। वहीं, आरोपी चालक का शव कोटद्वार रेलवे स्टेशन पर मिला। उसकी जेब से सल्फास बरामद हुआ है। पुलिस प्रथमदृष्टया जहर खाकर जान देने का मामला बता रही है। चालक को रविवार शाम ही अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था। पुलिस ने शिनाख्त कर शव मोर्चरी में रखवा दिया है। मंगलवार को उसका पोस्टमार्टम होगा।
धुमाकोट थाना पुलिस के अनुसार, सोमवार को बस हादसे के घायल और मृतकों के परिजनों की तहरीर पर बस चालक ओमप्रकाश ध्यानी (54) पुत्र मोहनलाल निवासी ग्राम धंगलगांव धुमाकोट के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल ने इसकी पुष्टि की। कहा कि बस हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। तहरीर में बस चालक पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए गए हैं।
कोटद्वार पुलिस ने बताया कि धुमाकोट की दुर्घटनाग्रस्त बस के चालक ओमप्रकाश ने सोमवार शाम रेलवे स्टेशन के पास जहर खाकर जान दे दी। शाम तीन बजे लोगों ने उसे रेलवे स्टेशन पर अचेत अवस्था में पड़ा देखा। इसकी सूचना रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के जवानों को दी गई। उसे राजकीय संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक बस चालक की शिनाख्त उसकी जेब से मिले डिस्चार्ज स्लिप से हुई है। वह रविवार शाम को अस्पताल से डिस्चार्ज हुआ था। बस हादसे में वह भी घायल हुआ था, जिसे नैनीडांडा से कोटद्वार रेफर किया गया था। पुलिस उपनिरीक्षक खजान सिंह चौहान ने बताया कि मृतक की जेब से राजकीय संयुक्त चिकित्सालय की डिस्चार्ज पर्ची के साथ ही जहर की पुड़िया भी मिली है। मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा। लेकिन प्रथम दृष्टया यह जहर खाकर जान देने का प्रयास लग रहा है। मौत की सूचना उसके परिजनों को दे दी गई है। अस्पताल कर्मियों के अनुसार रविवार को डिस्चार्ज के समय से ही वह मानसिक रूप से परेशान लग रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *