बद्रीनाथ हाईवे पर सात घंटे तक रही आवाजाही ठप,
रुद्रप्रयाग,। बद्रीनाथ हाईवे पर सिरोबगड डेंजर जोन एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। बृहस्पतिवार को हाईवे पर सिरोबगड़ में सात घंटों तक वाहनों की आवाजाही बाधित रही। जिस कारण हाईवे पर लंबा जाम लगा रहा। इस दौरान जहां चमोली एवं रुद्रप्रयाग जिले में आवष्यक वस्तुओं की आपूर्ति समय पर नहीं हो पाई। वहीं चारधाम तीर्थ यात्रियों एवं स्थानीय जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
बरसात षुरू होते ही सिरोबगड़ डेंजन जोन ने अपना रंग दिखाना षुरू कर दिया है। सिरोबगड़ के ट्रीटमेंट अब तक करोड़ों रूपये खर्च हो चुके हैं, लेकिन आज तक इसका स्थाई समाधान नहीं निकल पाया है। जिस कारण बरसात होते ही सिरोबगड़ की पहाड़ी से लगातार भूस्खलन होने का सिलसिला जारी हो गया है। सिरोबगड़ में हर समय वाहन चालक जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे हैं। सिरोबगड़ में कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन इसके बावजूद भी समस्या जस की तस है। कभी-कभार तो यहां पर दो से तीन दिनों आवाजाही ठप रहती है। प्रषासन ने सिरोबगड़ के विकल्प के रूप में खांखरा-छांतिखाल मोटरमार्ग तैयार किया था, लेकिन यह मोटरमार्ग भी भूस्खलन के कारण बंद पड़ा हुआ है। जिससे दिक्कतें और अधिक बढ़ गई हैं। बुधवार रात को हुई बारिष के कारण सिरोबगड़ में भारी मात्रा में मलबा आ गया। हालांकि लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग खण्ड सुबह से ही मलबा हटाने मंे जुट गया था, लेकिन मलबा अत्यधिक होने के कारण दोपहर बारह बजे तक ही हाईवे पर आवाजाही षुरू हो पाई। इस दौरान हाईवे पर हजारों वाहन एवं यात्री फंसे रहे। चमोली एवं रुद्रप्रयाग जिले में समय पर आवष्यक वस्तुओं की आपूर्ति नहीं हो पाई। जिस कारण जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अभी भी सिरोबगड़ में पहाड़ी से मलबा गिरने का सिलसिला लगातार जारी है। हलकी बरसात होते ही पहाड़ी से बोल्डर एवं मलबा गिर रहा है। जिस कारण वाहनों की आवाजाही बाधित हो रही है।