बजट आने के बाद के रिएक्शन लीक, सोशल मीडिया पर वायरल
नई दिल्ली। आम बजट पेश होने से पहले सोशल मीडिया पर लोगों ने चुटकी लेना शुरू कर दिया है। लोगों ने सोशल मीडिया पर बजट को लेकर राजनीतिक दलों के रिएक्शन पहले ही बता दिए हैं। आम तौर पर नेता और पार्टियों बजट के बाद कैसी प्रतिक्रिया होती है यह लगभग सब के जेहन पर है। पढ़िए, सोशल मीडिया पर लोगों ने कैसे-कैसे ली पार्टियों और नेताओं पर चुटकी-
1. बीजेपी: लीक से हटकर बजट है। किसानों के हित में और समाज के आखिरी व्यक्ति तक को इससे फायदा होगा।
2. कांग्रेस: यह बजट गरीबों के खिलाफ है और इससे मुद्रास्फीति बढ़ेगी।
3. आम आदमी पार्टी: यह सिर्फ अडानी और अंबानी को फायदा पहुंचाने वाला बजट है।
4. सीपीआई-सीपीएम: यह सिर्फ अमेरिकी हित में है और इससे बेरोजगारी बढ़ेगी।
5. जेडीयू: कुछ खास नहीं है। एक और मौका बर्बाद चला गया।
6. आरजेडी, TMC, BSP, SP: इस बजट से गरीब और निचला तबका काफी मुश्किलों में रहेगा।
7. शिनसेना: बजट पूरी तरह एंटी महाराष्ट्र है। यह बीजेपी और प्रधानमंत्री की नाकामी दिखाता है।
8. CII, एसोचैम, FICCI: अर्थव्यवस्था में तेजी आएगी और प्राइवेट इनवेस्टमेंट को बढ़ावा मिलेगा।
9. NDTV, इंडिया टुडे. नेटवर्क 18, आजतक, एबीपी: बजट से कोई भी खुश नहीं नजर आ रहा। अंदाजा लगाया जा सकता है कि इससे सरकार किस मुसीबत में फंसने वाली है।
10. टाइम्स नाऊ, जी न्यूज, इंडिया टीवी: बेहतरीन बजट है। इससे बीजेपी को चुनावों में फायदा होगा।
Source: hindi.oneindia.com