प्रदेश में जीरो टालरेंस मात्र दिखावाः हरक सिंह रावत

देहरादून/डोईवाला, । पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में जीरो टालरेंस मात्र दिखावा है। जिन लोग ने आज तक कोई काम नहीं किया वह आज मंत्री विधायक बन कर बड़ी-बड़ी गाड़ियों व कोठियों के मालिक हैं। यह सब पैसा कहां से आ रहा है। उन्होंने कहा कि जीरो टालरेंस की बात मात्र जनता को बरगलाने के लिए कही जाती है। जबकि सच्चाई कुछ और होती है।डोईवाला में आयोजित गोला इंग्लिश स्पीकिंग एकेडमी के उद्घाटन अवसर पर मीडिया से बातचीत में पूर्व कैबिनेट मंत्री ने धामी सरकार को आड़े हाथ लिया। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के बीस प्रतिशत कमीशन वाले बयान पर चुटकी ली। कहा कि जो नेता आज खुद को सबसे बड़ा ईमानदार बता रहा हैं, वही असल में सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी है।वनंतरा प्रकरण में आम जनता की ओर से सीबीआइ जांच के सवाल पर कहा कि यदि जनता चाहती है तो सीबीआइ जांच होनी चाहिए। वैसे सीबीआइ पर भी अब लोग को भरोसा नहीं रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि वनंतरा प्रकरण में जिस वीवीआइपी का नाम का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। यह जरूरी नहीं कि वह वीआइपी कोई नेता ही हो वह कोई उद्योगपति या अन्य हस्ती भी हो सकती है। इस मामले में सरकार को जांच करानी चाहिए। हरिद्वार से लोकसभा चुनाव लड़ने की बात पर उन्होंने कहा कि वह कई बार विधायक का चुनाव लड़ चुके हैं। अब आगे भी वह चुनाव के बारे में विचार कर रहे हैं। इस अवसर पर कांग्रेस नेत्री अनुकृति गुसाई, पूर्व कोआर्डिनेटर विजय सिंह चौहान, कमल गोला, धीरेंद्र चौहान, वीना गोला, विजय बक्शी, विशाल कक्कड़, गन्ना समिति के अध्यक्ष मनोज नौटियाल, बोबी नारंग, पम्मी राज,सुंदर लोधी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *