प्रदूषण का असर : शादियों में नहीं फोड़ सकेंगे पटाखे

नई दिल्ली। जहरीली धुंध से बदहाल दिल्ली के लिए सोमवार मामूली राहत लेकर आया। हालांकि बुधवार के बाद फिर से स्मॉग का असर फिर बढ़ने का खतरा बरकरार है। उधर, उपराज्यपाल नजीब जंग ने धार्मिक आयोजनों को छोड़कर शादियों में आतिशबाजी और 15 साल पुराने डीजल वाहनों पर रोक लगा दी है। इससे दो लाख वाहन कम होंगे। निर्माण और तोड़पफोड़ पर लगी पांच दिन की रोक अब 14 नवंबर तक जारी रहेगी। सोमवार को ही नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने फिर केंद्र, दिल्ली सरकार व सिविक एजेंसियों को आड़े हाथों लिया। चेयरमैन जस्टिस स्वतंत्र कुमार ने समय से उपाय न करने पर सवाल किया कि क्या हेलिकॉप्टर केवल वीवीआईपी लोगों के लिए है, उनसे पानी का छिड़काव क्यों नहीं किया जाता है? वैज्ञानिकों के अनुसार, सोमवार को मिली राहत पफौरी है। आने वाले दिनों में तापमान में कमी आएगी। सो कोहरे का असर भी बढ़ेगा। इसके चलते नौ नवंबर के बाद फिर से स्मॉग का स्तर बढ़ सकता है।स्काई मेट के मौसम वैज्ञानिक महेश पलावत ने बताया कि करीब साढ़े ग्यारह बजे एकाएक चली पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी हवाओं के असर से स्मॉग कुछ हद तक छंट गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *