पार्टी को मुसलमानों को टिकट देना चाहिए था- राजनाथ सिंह
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने इस बार एक भी मुस्लिम उम्मीदवार को मैदान में नहीं उतारा है, भाजपा के मुस्लिमों को टिकट नहीं देने के चलते तमाम विरोधी उसे घेर रहे हैं, लेकिन अब पार्टी को अपने ही बड़े नेता राजनाथ सिंह के बयान के बाद आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। राजनाथ सिंह ने भी इस बात का स्वीकार किया है कि पार्टी को इस चुनाव में मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट देना चाहिए था। एक टीवी साक्षात्कार में राजनाथ सिंह ने कहा कि हमने कई राज्यों में मुसलमानों को टिकट दिए हैं, यूपी में भी इसको लेकर बातचीत हुई होगी, लेकिन मैं वहां नहीं था।
Source: hindi.oneindia.com