पहाडों से पलायन पर बने ठोस नीति
देहरादून/हरिद्वार, आजखबर। सपा नेत्री एवं राज्य पुनर्गठन आयोग की सदस्य आभा बड़थ्वाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश से अलग होकर उत्तराखंड के गठन के बाद से राज्य का कोई विकास नहीं हुआ है। रोजगार की तलाश में पहाड़ों से पलायन बड़ी मात्रा हो रहा है। बेरोजगारी और गरीबी से जनता जूझ रही है, लेकिन सूबे की सरकार और पूर्ववर्ती सरकार का जनता से कोई सरोकार नहीं है।
हरिद्वार प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत में सपा नेत्री ने कहा कि उत्तरखंड राज्य में युवा, किसान और गरीब मौजूदा दौर में भी काफी परेशान है। खासकर पहाड़ी क्षेत्रों में सबसे ज्यादा। अभी तक कांग्रेस व भाजपा की रही सरकारों ने प्रदेश में रोजगार के अवसर बेरोजगारों को मुहैया नहीं कराया। इसकी वजह से इन क्षेत्रों से भी पलायन हुआ। आगामी विधानसभा में सपा के चुनाव लड़ने के बावत सपा नेत्री ने कहा कि सपा की उत्तराखंड में स्थिति मजबूत बनाने की दिशा में कार्यकर्ताओं से सहयोग लिया जा रहा है। हाल में सपा मुखिया ने भी पहाड़ों की स्थिति का जायजा लिया है। कहा कि सपा प्रदेश में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह संकेत भी दिया है। इसके अलावा उन्होंने उत्तराखंड में नई जिम्मेदारी मसलन विधानसभा प्रत्याशी के रुप में डोईवाला या यमकेश्वर से चुनाव लड़ने की बात कही। उन्होने कहा कि उनके स्वर्गीय पति विनोद बड़थ्वाल के विधानसभा के सपनों को पूरा करना उनकी जिम्मेदारी है। जनता निश्चित रुप से सहयोग करेगी।