देखें PHOTO, साढ़े 12 किलो सोना पहनकर हरिद्वार से कांवड़ ला रहा ये बाबा
मेरठ.गोल्डन बाबा हरिद्वार से कांवड़ लेकर आ रहे हैं। दिल्ली के गांधी नगर स्थित आश्रम के गोल्डन बाबा के शरीर पर करीब साढ़े 12 किलो सोने की ज्वेलरी लदी है। बाबा सोने को ही अपना ईष्ट देव मानते हैं। कांवड़ यात्रा के दौरान जिस कांवड़ शिविर में बाबा रुकते हैं, वहां उन्हें देखने वालों की भीड़ लग जाती है।
1972 से पहने हैं सोना, पिछले साल कांवड़ पर खर्च हुए थे सवा करोड़
– गोल्डन बाबा पिछले 23 साल से कांवड़ ला रहे हैं। इस बार उनकी यह 24वीं कांवड़ है।
– उन्होंने रविवार को हरिद्वार से जलभर कांवड़ उठाई थी।
– उनके साथ करीब 60 अनुयायियों ने भी कांवड़ में जल भरा था। अब यह काफिला और बड़ा हो गया है।
– ये सभी गाड़ियों के काफिले से हरिद्वार से दिल्ली के लिए यात्रा कर रहे हैं।
– गोल्डन बाबा ने बताया, ‘मैं साल 1972 से सोना पहनता आ रहा हूं।’
– ‘सोना बहुत कीमती चीज है, इसलिए मैं इसे अपना ईष्ट देवता मानता हूं।’
– ‘भोलेनाथ की कृपा है, वो इससे प्रसन्न होते हैं।’
– ‘पिछले साल कांवड़ पर करीब सवा करोड़ रुपए खर्च हुए थे।’
– ‘इस बार शिवरात्रि पर अपने आश्रम में ही शिव का जलाभिषेक करूंगा।’
– गोल्डन बाबा के अनुयायी बताते हैं कि बाबा इस समय करीब 4 करोड़ के सोने के आभूषण पहने हुए हैं।
– उन्होंने रविवार को हरिद्वार से जलभर कांवड़ उठाई थी।
– उनके साथ करीब 60 अनुयायियों ने भी कांवड़ में जल भरा था। अब यह काफिला और बड़ा हो गया है।
– ये सभी गाड़ियों के काफिले से हरिद्वार से दिल्ली के लिए यात्रा कर रहे हैं।
– गोल्डन बाबा ने बताया, ‘मैं साल 1972 से सोना पहनता आ रहा हूं।’
– ‘सोना बहुत कीमती चीज है, इसलिए मैं इसे अपना ईष्ट देवता मानता हूं।’
– ‘भोलेनाथ की कृपा है, वो इससे प्रसन्न होते हैं।’
– ‘पिछले साल कांवड़ पर करीब सवा करोड़ रुपए खर्च हुए थे।’
– ‘इस बार शिवरात्रि पर अपने आश्रम में ही शिव का जलाभिषेक करूंगा।’
– गोल्डन बाबा के अनुयायी बताते हैं कि बाबा इस समय करीब 4 करोड़ के सोने के आभूषण पहने हुए हैं।
सवा सौ से ज्यादा अनुयायी, सुरक्षाकर्मी चल रहे हैं साथ
– गोल्डन बाबा के काफिले में इस समय करीब सवा सौ लोग शामिल हैं।
– इनमें बाबा के अनुयायी और सुरक्षाकर्मी दोनों शामिल हैं।
– स्थानीय पुलिस भी गोल्डन बाबा को अपनी सुरक्षा मुहैया करा रही है।
– बाबा जिस स्थान पर रुकते हैं, वहां पुलिस का कड़ा पहरा रहता है।
– बुधवार को गोल्डन बाबा सुबह दौराला पहुंचे और इसके बाद मोदीपुरम होते हुए आगे की ओर बढ़ गए।
– बाबा के अनुयायियों ने बताया कि 28 जुलाई को बाबा का जन्मदिन है।
– इस बार जन्मदिन कहीं रास्ते में ही जहां भलेनाथ की मर्जी होगी, वहां मनाया जाएगा।
– इनमें बाबा के अनुयायी और सुरक्षाकर्मी दोनों शामिल हैं।
– स्थानीय पुलिस भी गोल्डन बाबा को अपनी सुरक्षा मुहैया करा रही है।
– बाबा जिस स्थान पर रुकते हैं, वहां पुलिस का कड़ा पहरा रहता है।
– बुधवार को गोल्डन बाबा सुबह दौराला पहुंचे और इसके बाद मोदीपुरम होते हुए आगे की ओर बढ़ गए।
– बाबा के अनुयायियों ने बताया कि 28 जुलाई को बाबा का जन्मदिन है।
– इस बार जन्मदिन कहीं रास्ते में ही जहां भलेनाथ की मर्जी होगी, वहां मनाया जाएगा।