गहरी खायी में समायी बस, चार लोगों की मौत
कोटद्वार (पौड़ी)। रामनगर से रिखणीखाल जा रही एक बस धूमाकोट के पास खाई में गिर गई। दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। राहत और बचाव कार्य जारी है।
शानिवार सुबह यूजर्स कंपनी की एक बस रामनगर (नैनीताल) से सवारियां लेकर रिखणीखाल (पौड़ी) के लिए रवाना हुई थी। दोपहर करीब डेढ़ बजे नैनीडांडा ब्लॉक के अंतर्गत धूमाकोट से सौ मीटर पहले चालक बस से नियंत्रण खो बैठा,जिससे बस गहरी खाई में जा गिरी। जैसे ही दुर्घटना का पता चला ग्रामीण और पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंच गए। अभी तक दो महिला व दो पुरुषों के शव बस के नीचे दबे मिले।बस में कितने लोग सवार थे, इसका पता अभी नहीं चल पाया है। राहत और बचाव कार्य जारी है।