हरेला लोक पर्व के अवसर पर देहरादून  स्थित चाय बागान कम्पनी ने 100  वृक्ष रोपित किए

देहरादून । हरे भरे पर्यावरण के संदेश को समर्पित देवभूमि उत्तराखंड के लोकपर्व ‘हरेला’ के शुभ अवसर पर देहरादून की पुरानी चाय कम्पनी डीटीसी इंडिया लिमिटेड  के आर्केडिया ग्रान्ट, प्रेमनगर , देहरादून स्तिथ   चाय बगान में हरेला पर्व महोत्सव का आयोजनकिया गया।इस अवसर पर आर्केडिया ग्रान्ट, प्रेमनगर क्षेत्र  से पार्षद श्रीमती बीना रतूड़ी,  क्षेत्र  के नागरिकों और डीटीसी इंडिया लिमिटेड  कंपनी  केकर्मचारियों  के साथ मिलकर  100  छायादार वृक्ष रोपित किए गए हैं। पिछले एक माह में चाय बगान कंपनी द्वारा लगभग 1200  पेड़ो का रोपण किया जा चुका है तथा  अगले माह तक 2500 और हरे भरे पेड़ो का रोपण  करने की योजना है। डीटीसी इंडिया लिमिटेड के पूर्णकालिक निदेशक श्री डी के सिंह ने बताया   ” जी रया-जागि रया यानी ‘जीते रहो, जागृत रहो ” की भावना के साथमनाया जाने वाला यह त्योहार पूरे उत्तराखंड में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।  पर्यावरणीय सन्तुलन बहुत जरूरी है। व्यापक स्तर परवृक्षारोपण कर हम सबको अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा। प्रकृति और पर्यावरण के इस पावन पर्व पर  सभी से अनुरोध है कि आप अपनेप्रियजनों हेतु एक पौधा अवश्य लगाएं और उस पौधे का संरक्षण भी सुनिश्चित करें।  देहरादून की पुरानी चाय बागान कंपनी होने के साथ ही हमारीजिम्मेदारी है कि यहाँ का पर्यावरण साफ सुथरा और शुद्ध  रहे।  इसी भावना के साथ  अगले महीने तक  लगभग 2500 हरे भरे पेड़ का रोपण  हमारेद्वारा किया जायेगा ।”इस अवसर पर डीटीसी इंडिया लिमिटेड के पूर्णकालिक निदेशक श्री डी के सिंह, कंपनी के प्रबंधक ओम प्रकाश,  श्री साधो सिंह असिस्टेंट मैनेजर,श्री देवराज सिक्योरिटी ऑफिसर, सुश्री चंपा टंडेल वा चाय बगान के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *