गडकरी का अधिकारियों को निर्देश
नई दिल्ली, ।जमीन अधिग्रहण के मुद्दे पर कई बार राज्य के अधिकारियों से बात करने के बावजूद उत्तर प्रदेश के राजमार्ग प्रोजेक्ट्स में देरी को लेकर नाराज केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने काम को युद्धस्तर पर पूरा करने का निर्देश दिया है।उत्तर प्रदेश के राजमार्गों को लेकर एक समीक्षा बैठक में नितिन गडकरी ने काम की प्रगति पर नाखुशी जाहिर की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि केन्द्र की तरफ से पैतालीस सौ करोड़ रूपये जमीन अधिग्रहण के लिए दिए गए हैं जिसे जिसे खर्च कर अटके पड़े प्रोजेक्ट्स को जल्द से जल्द शुरु किया जाए। गडकरी ने कहा कि मैने अधिकारियों को ये निर्देश दिए हैं कि उत्तर प्रदेश में प्रोजेक्ट्स पूरा करने का युद्धस्तर पर पूरा किया जाए। ऐसे कई प्रोजेक्ट्स इसलिए रूके हुए हैं क्योंकि वहां पर जमीन अधिग्रहण का काम ठीक तरीके से नहीं हो पाया है।