एक बार फिर भारत का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ा
भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को कहा कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार 13 जनवरी को समाप्त सप्ताह में 68.79 करोड़ डॉलर बढ़कर 359.842 अरब डॉलर हो गया। इस वृद्धि का कारण विदेशी मुद्रा आस्तियों में तेजी आना है।
इससे पिछले सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.14 अरब डॉलर घटकर 359.155 अरब डॉलर रह गया था। रिजर्व बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) 68.37 करोड़ डॉलर बढ़कर 337.508 अरब डॉलर हो गयीं।
डॉलर में अभिव्यक्त किये जाने वाले विदेशी मुद्रा भंडार में रखे यूरो, पौंड और येन जैसी गैर अमेरिकी मुद्राओं की मूल्यवृद्धि और मूल्यहा्रस के प्रभाव भी इसमें शामिल हैं। पिछले सप्ताहांत गिरावट दर्शाने वाले स्वर्ण भंडार में इस बार 185.84 करोड़ डॉलर पर कोई बदलाव नहीं हुआ।
रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में विशेष निकासी अधिकार 15 लाख डॉलर बढ़कर 1.439 अरब डॉलर हो गया जबकि आईएमएफ में देश का मुद्राभंडार 27 लाख डॉलर बढ़कर 2.311 अरब डॉलर हो गया।
Source: hindi.goodreturns.in