उत्तराखंडः हल्द्वानी में कर्नल की मां और पत्नी का बेरहमी से कत्ल
उत्तराखंड के हल्द्वानी में सेना के एक रिटायर्ड कर्नल के घर में घुसकर बदमाशों ने उनकी मां और पत्नी को बेरहमी के साथ मौत के घाट उतार दिया. डबल मर्डर की इस वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस ने इस संबंध में दस लोगों को हिरासत में लिया है.
दोहरी हत्या की यह वारदात हल्द्वानी की एक पॉश कॉलोनी में हुई. कर्नल दिनेश कुमार शाह दिसंबर 2016 में आर्मी हेडक्वार्टर से रिटायर्ड हुए थे. अब वह अपने परिवार के साथ डहरिया के पास सत्यलोक फेज-5 में रहते हैं.
पुलिस के मुताबिक मूल रूप से बागेश्वर निवासी कर्नल शाह अपने पोते के मुंडन संस्कार के लिए हरिद्वार गए हुए थे. उनकी 75 वर्षीय मां शांति देवी और 55 वर्षीय पत्नी प्रेरणा घर पर ही थे.
कर्नल ने बुधवार की सुबह अपनी मां और पत्नी को फोन मिलाया. लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया. उन्होंने दोबारा फोरन किया तब भी फोन पर कोई जवाब नहीं मिला. इस बात से कर्नल शाह चिंतित हो गए. उन्होंने फौरन कुसुमखेड़ा में रहने वाले अपने भतीजे संजय चौधरी को फोन किया और उसे अपने घर भेजा.
जब संजय कर्नल के घर पहुंचा तो घर का मंजर देखकर उसके होश उड़ गए. वहां शांति देवी और प्रेरणा की खून से सनी लाशें पड़ी हुई थीं. कमरे में खून बिखरा हुआ था. सारा सामान भी इधर उधर पड़ा हुआ था.
उसने फौरन इस बात की सूचना पुलिस और कर्नल को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों शव कब्जे में ले लिए. मौका-ए-वारदात पर हालात का जायजा लेने के बाद पुलिस ने बताया कि डबल मर्डर की यह वारदात लूट के इरादे से अंजाम दी गई है.
बदमाशों ने किसी तेज धारदार हथियार से कर्नल शाह की पत्नी और मां का कत्ल किया है. पुलिस मे फौरन मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. अभी तक पुलिस ने इस संबंध में पूछताछ के लिए करीब दस लोगों को हिरासत लिया है.