उत्तराखंड में अगले 48 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने मंगलवार को आने वाले 48 घंटों के दौरान राज्य में भारी बारिश का अनुमान जताया है.
क्षेत्रीय मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती स्थिति के चलते राज्य के अधिकांश हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक बारिश होने की संभावना है.
इससे राज्य को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिलेगी, जहां पिछले सप्ताह 16 सालों में अब तक का सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया.
मौसम विभाग ने कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की आशंका भी जताई है.
बारिश की चेतावनी के बाद राज्य सरकार ने अधिकारियों को पर्वतीय इलाकों में अधिक सर्तकता बरतने को कहा है.
चमौली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में भी अगले कुछ दिन धूलभरी आंधी चल सकती है