केदारनाथ में नर कंकाल मिलने की सूचना पर दौड़ी पुलिस

रुद्रप्रयाग : केदारनाथ में नरकंकाल मिलने की सूचना पर पुलिस की खासी परेड हुई। सोशल मीडिया पर वायरल हुई सूचना के बाद पुलिस ने मंदिर के आसपास का पूरा इलाका खंगाल डाला, लेकिन कुछ नहीं मिला। रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि अफवाहें फैलाने वालों की तलाश की जा रही है।

बीते रोज सुबह सोशल मीडिया पर खबर चली कि केदारनाथ में मंदिर से 100 मीटर दूर ऊधव कुंड के पास नर कंकाल मिले हैं। इस पर रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा ने केदारनाथ चौकी प्रभारी विपिन चन्द्र पाठक को मौके पर जाकर स्थिति का पता लगाने के निर्देश दिए। चौकी प्रभारी ने छानबीन की, लेकिन उन्हें मौके पर ऐसा कुछ नहीं मिला। पुलिस ने करीब दो घंटे आसपास के क्षेत्र को भी खंगाला।

पुलिस के अलावा जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रशासन की टीम भी मौके पर गई, लेकिन कंकाल मिलने की पुष्टि नहीं हुई। गौरतलब है कि अब तक केदारनाथ त्रासदी के बाद से चार वर्षो में 672 नर कंकाल मिल चुके हैं। इस वर्ष भी यात्रा शुरू होने के बाद 15 मई को केदारनाथ में भैरव मंदिर की पहाड़ियों पर 13 नरकंकाल मिले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *