अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा

देहरादून, । जनरल महादेव सिंह रोड के दोनों ओर बसी काॅलोनियों के नागरिकों के आग्रह पर उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना ने नेशनल हाईवे (लो.नि.वि.) एवं सी.एम.सी. के प्रोजेक्ट मैनेजर एवं अन्य अधिकारियों के साथ निर्माण के अंतिम चरण में निर्माणाधीन बल्लीवाला फ्लाईओवर का एक छोर से दूसरे छोर तक पैदल चल कर निरीक्षण किया व स्थानीय नागरिकों की आशंकाओं के बारे में अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा। श्री धस्माना ने कहा कि दो लेन फ्लाई ओवर में पैराफिट वाॅल केवल सवा तीन फिट ऊंची है। अगर कोई तेज गति का दोपहिया वाहन पैराफिट से टकरा जाये या अन्य तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो जाये तो वह पैराफिट वाॅल से पार होकर सड़क पर गिरेगा। इसी प्रकार निरंजनपुर की ओर से चढ़ाई पर तेजी से आने वाला वाहन व बल्लूपुर की ओर से फ्लाईओवर की ढ़ाल पर आने वाले वाहन की दुर्घटना की बड़ी संभावना है, उसकी सुरक्षा का क्या प्रबन्ध है ? श्री धस्माना ने अधिकारियों से यह भी पूछा कि अगर फ्लाई ओवर के ऊपर कोई बड़ा वाहन खराब हो जाये या दुर्भाग्यवश कोई दुर्घटना हो जाये तो वैकल्पिक व्यवस्था क्या है ? एन.एच.(लो.नि.वि.) के अधिशासी अभियन्ता एम.पी.एस. रावत ने श्री धस्माना को बताया कि फ्लाई ओवर के नीचे सर्विस लेन के चैड़ीकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है व उसके लिए एक तरफ की आवश्यक भूमि का अधिग्रहण का प्रस्ताव भी है। श्री रावत ने कहा कि फ्लाई ओवर के नीचे के चैराहे का चैड़ीकरण व सर्विस लेन का चैड़ीकरण कर इस तरह बनाया जायेगा जिससे ऊपर अगर किसी कारण कुछ समय के लिए ट्रैफिक रुकता है तो  नीचे से ही ट्रैफिक पास हो जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *