‘अगर आपको लगता है आप मेट्रो में सेफ हैं तो आप गलत सोचती हैं’ : लड़की ने सुनाई आपबीती
नई दिल्ली: महिलाओं की सुरक्षा को लेकर अमूमन सवाल उठते रहते हैं. अब दिल्ली मेट्रो में सुरक्षा को लेकर एक लड़की ने सोशल मीडिया पर कुछ सवाल उठाए हैं. उन्होंने एक के बाद एक ट्वीट करके अपनी कहानी बयां की. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि लड़कियां सार्वजनिक स्थलों पर भी सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने ट्वीट की शुरुआत करते समय लिखा कि महिलाओं अगर आपको लगता है कि आप मेट्रो के अंदर या फिर मेट्रो स्टेशन पर सुरक्षित हैं तो आप गलतफहमी की शिकार हैं, जानें कैसे मैं आपको बताती हूं. उन्होंने एक रविवार का जिक्र करते हुए लिखा कि वह 8 बजे मेट्रो में सफर कर रही थीं. लेकिन तभी उनके साथ एक वाकया हुआ. “एक आदमी मेरा पीछा कर रहा था, सिर्फ 20 मिनट पहले, काफी नॉर्मल है ना ये?”
Hey ladies, you're not safe at ALL in a metro or metro stations. I'll tell you how.
— Megha (@Omeghaa_) May 28, 2017
A man followed me in the metro today. Mind you, 20 mins back. That is 8 pm. On a Sunday. Pretty normal right?
— Megha (@Omeghaa_) May 28, 2017
Stood near me in the metro on my route. Seemed pretty normal. A LOT of people take the same route. It's not fair to pin point anyone.
— Megha (@Omeghaa_) May 28, 2017
“वह आदमी मेरे पास खड़ा था, यह काफी नॉर्मल बात है, अमूमन कई सारे लोग एक ही रास्ते पर सफर करते हैं. ये सही नहीं होता कि एकदम से किसी पर शक किया जाए.”
“इसके बाद वह आदमी मेरी बात सुनने की कोशिश करने लगा कि मैं अपने पापा से क्या बात कर रही हूं, कहां जा रही हूं. जब मुझे इस बात का अहसास हुआ तो मैंने ईयरफोन लगा लिए. “