मन की बात: युवाओं ने ली राजनीति को भ्रष्टाचार से मुक्त करने की शपथ
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मॉक यूथ पार्लियामेंट बनाने के प्रस्ताव का युवाओं ने स्वागत किया है। इसे लेकर दिल्ली प्रदेश भाजपा कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें काफी संख्या में युवा शामिल हुए। युवाओं ने मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए फॉर्म भरा और राजनीति को भ्रष्टाचार से मुक्त करने का संकल्प लिया।
न्यू इंडिया पर रखें विचार
प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में प्रत्येक जिला में मॉक पार्लियामेंट बनाने और उसमें युवाओं से न्यू इंडिया बनाने पर मंथन करने का आह्वान किया था। उन्होंने कहा था कि अगस्त में दिल्ली में इस तरह की एक युवा संसद आयोजित की जाए, जिसमें प्रत्येक जिले के प्रतिनिधि शामिल होकर न्यू इंडिया पर अपने विचार रखें।
भ्रष्टाचार एवं भाई-भतीजावाद मुक्त समाज
इसके बाद से दिल्ली भाजपा के नेताओं ने युवाओं को साथ जोड़ना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में सोमवार को प्रदेश कार्यालय में काफी संख्या में युवा पहुंचे। उन्हें भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया। रामलाल ने कहा कि आज का युवा भ्रष्टाचार का मुखर विरोध करता है इसलिए उनको देश सेवा के संकल्प के साथ राजनीति से जुड़कर भ्रष्टाचार एवं भाई-भतीजावाद मुक्त समाज के निर्माण में सहयोग देना चाहिए।
राष्ट्र पहले, पार्टी बाद में
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता राष्ट्र पहले, पार्टी बाद में के सिद्धांत पर काम करते हुए जनता के लिए सघर्ष करते हैं। इस मौके पर प्रदेश संगठन महामत्री सिद्धार्थन, महामंत्री राजेश भाटिया, उपाध्यक्ष राजीव बब्बर, कोषाध्यक्ष विष्णु मित्तल, पूर्व विधायक सुभाष सचदेवा आदि मौजूद थे।