19 वर्षीय साली से धोखे से शादी कर महीनों किया रेप, जीजा की करतूत का यूं खुला राज
फरीदाबाद । सूरजकुंड क्षेत्र निवासी एक युवती ने अपने जीजा पर उसे अगवा कर दुष्कर्म करने व मारपीट करने का आरोप लगाया है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है। 19 वर्षीय युवती ने पुलिस को बताया कि 9 अगस्त को उसका जीजा दो साथियों को साथ लेकर घर पर आया था।
उसने युवती को बताया कि उसकी बहन की तबीयत खराब है। उसके इलाज के लिए दो लाख रुपयों की जरूरत है। युवती घर से 80 हजार रुपये और भाभी के जेवरात लेकर उसके साथ चली गई। आरोपी उसे चंडीगढ़ लेकर पहुंचा और उसके साथ शादी कर ली।
इसके बाद आरोपी लगातार उसे डरा धमकाकर उसके साथ साथ दुष्कर्म करता था। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी।
आरोप है कि जीजा के माता-पिता भी युवती के साथ मारपीट करते थे। वह किसी तरह उनके चंगुल से छूटी और अपने घर पहुंची। अब पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी जीजा की तलाश शुरू कर दी है।