दिल्लीः PG में रहने वाली गर्लफ्रेंड से तीन साल तक युवक करता रहा दुष्कर्म
नई दिल्ली । दिल्ली के लक्ष्मीनगर इलाके में पीजी में रहने वाली एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि तीन साल से शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया जाता रहा। मई में आरोपी नितिन जैन के खिलाफ पुलिस में शिकायत देने पर उसके परिजन शादी कराने के लिए तैयार हो गए, लेकिन नितिन ने शादी नहीं की। आखिरकार, पीड़िता ने दो दिन पहले शकरपुर थाने में फिर शिकायत दी। पुलिस ने मेडिकल कराने के बाद मामला दर्ज कर लिया है।
26 वर्षीय पीड़िता अपनी एक सहेली के साथ पीजी में रहती है। मार्च, 2014 में वह नौकरी तलाश रही थी। तभी अपनी सहेली के एक दोस्त के जरिये वह नितिन जैन से मिली।
नितिन ने नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया और इसके साथ ही दोनों में बातचीत शुरू हो गई। नितिन पीजी भी आने लगा। 31 दिसंबर, 2015 को वह अपने दोस्तों के नया साल मनाने के लिए दिल्ली से बाहर जा रहा था। उसके कहने पर युवती भी साथ गई।
अज्ञात जगह पर एक होटल में सभी ने नया साल मनाया और उस रात वहीं रोककर युवती से दुष्कर्म किया गया। बाद में शादी का झांसा देकर बार-बार दुष्कर्म किया। युवती जब भी माता-पिता से मिलवाने की बात करती तो वह नया बहाना बना लेता था।
पीड़िता के मुताबिक, एक दिन शादी की बात छेड़ने पर उसके साथ मारपीट भी की गई। इसलिए मई, 2017 में नितिन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी। इसके बाद नितिन के परिजन आए और शादी कराने का आश्वासन देकर शिकायत वापस करवा दी।
26 अक्टूबर को माता-पिता ने उसे एक मंदिर में शादी कराने के लिए बुलाया, लेकिन वहां नितिन नहीं पहुंचा। इससे आजिज होकर पीड़िता ने तीन नवंबर को फिर से थाने में शिकायत दी।
News Source: jagran.com