युवा पीढ़ी अपनी संस्कृति को सहेजकर रखे : हरीश रावत
किच्छा, । पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरेला पर्व के अवसर पर सभी क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आने वाली युवा पीढ़ी अपनी संस्कृति को सहेजकर रखे और गढ़वाल व कुमायूं संस्कृति को बढ़ावा देने में अपना योगदान दे। पूर्व सीएम हरीश रावत हरेला पर्व के अवसर पर कम्युनिटी हाल पहुंचे जहां आदर्श नारी सेवा समिति की ओर से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इससे पहले पूर्व सीएम रावत के यहां पहुंचने पर कांग्रेसियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। उन्होंने कहा कि युवा अपनी मातृभाषा से जुड़ें और संस्कृति के उत्थान के लिए समाज हित में कार्य करें। उन्होंने कहा कि जल्द ही निकाय और लोकसभा चुनाव आने वाले हैं ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुट हों और आने वाले चुनाव में जीत हासिल करें। उन्होंने कहा कि पूर्व में हुए विधानसभा चुनाव की तरह कांग्रेसी गुटबाजी न करें ताकि हार का स शमना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि एकता में ही सबसे बड़ी शक्ति है और कांग्रेसी अब एकता का परिचय देते हुए चुनाव की तैयारियों में जुट जायें और जीत हासिल करें। इस दौरान सरवर यार खां, भूपेंद्र चौधरी, देवेंद्र चौधरी, गणेश उपाध्याय, गुड्उॅ तिवारी, तौकीर अंसारी, फिरदौस सलमानी, सरन पुरेवाल, विनोद कोरंगा, अरूण तनेजा, अरूण रहेजा, नारायण सिंह बिष्ट, ठाकुर संजीव सिंह, दलजीत खुराना, पुष्पा रावत, नासिर खां, छोटू कोली, पुनीत यादव, सुधा जोशी, फजील खां, दया डसीला, परवेज खान, रहमत खां, जितेंद्र सिंह, संदीप, परवेज अहमद, आनंद बिष्ट, बंटी पपनेजा, धनीराम, नजाकत खां, सुरेश पपनेजा आदि मौजूद थे।