आप ट्राई करें इस बार राजमा का सलाद

वजन कम करने की चाहत रखने वाले एक्सरसाइज के साथ डाइट पर भी खासा ध्यान देते हैं। ऐसे में रोजाना हेल्दी चीजें अपने खानपान में शामिल करते हैं। लेकिन रोज-रोज वहीं सारी चीजें खाकर अगर बोर हो गए हैं तो इस बार बनाएं राजमा का सलाद। ये खाने में स्वादिष्ट होने के साथ ही प्रोटीन से भरपूर होगा और आपकी डाइट के अनुकूल। इसे खाने से पेट भी भरा-भरा रहेगा। तो चलिए जानें राजमा का सलाद बनाने की विधि।

राजमा सलाद बनाने की सामग्री
एक पाव राजमा, एक कटा प्याज, एक कटा टमाटर, एक शिमला मिर्च बारीक कटा हुआ, एक खीरा, ककड़ी कटी हुई, धनिया का पत्ता बारीक कटा हुआ, पुदीने की दो से चार पत्तियां कटी हुई, मुंगफली, काजू, अखरोट, किशमिश, नींबू का रस, नमक, काली मिर्च और चाट मसाला।

राजमा का सलाद बनाने की विधि
राजमा को रातभर भिगोकर अगले दिन साफ कर लें। फिर इसे उबाल कर अच्छे से पका लें। अब एक बाउल में कटी हुई सारी सब्जियों को डालें। साथ में उबला राजमा भी डालें। अब इसमे मूंगफली को हल्का सा भूनकर डालें। साथ में बादाम, काजू, अखरोट, किशिमिश, नमक, काली मिर्च और चाट मसाला स्वादानुसार डालकर अच्छे से मिलाएं। अब इन चीजों को दस मिनट के लिए रख दें। फिर इसे सर्व करें। स्वाद और सेहत से भरपूर ये सलाद हर किसी को पसंद आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *