यू.पी. में दस रूपये में मिलेगी योगी थाली
इलाहाबाद । कुंभ से पहले संगमनगरी इलाहाबाद में दस रुपए में योगी आदित्यनाथ थाली पेश की गई है। इलाहाबाद की मेयर तथा कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने दस रुपए की इस थाली का कूपन वितरित किया। गरीबों की थाली मुफ्त में दी जाएगी।
इलाहाबाद में इस योगी थाली की शुरुआत सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रशंसक बाबा ढाबा चलाने वाले दिलीप अरोड़ा उर्फ काके भाई ने की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ के विकास कार्यों से ही प्रभावित होकर उन्होंने गरीबों की सेवा के लिए योगी थाली शुरू की है। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गरीबों को सस्ता भोजन उपलब्ध कराने के लिए अन्नपूर्णा योजना चलाने की घोषणा की थी। सरकार बनने के डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद राजधानी को छोड़कर कहीं परवान नहीं चढ़ सकी। ऐसे में संगम नगरी इलाहाबाद में सीएम योगी के एक प्रशंसक ने गरीबों के लिए योगी थाली की शुरुआत की है।एक सितम्बर को योगी थाली का उद्घाटन इलाहाबाद की मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने किया। उन्होंने गरीबों को 10 रुपये में भरपेट भोजन कराने के लिए योगी थाली शुरु करने की पहल का स्वागत किया है। हर महीने की पहली तारीख को लोगों को दस रुपये में भरपेट भोजन कराने के लिए योगी थाली की शुरुआत हुई है। गरीबों, दिव्यांगों और साधु-संतों को निरूशुल्क भोजन कराया जायेगा। अखिल भारतीय खत्री युवा महासभा के सहयोग से शुरुआत सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रशंसक बाबा ढाबा चलाने वाले दिलीप अरोड़ा उर्फ काके भाई ने की है। उन्होंने दस रुपये की थाली के लिए टोकन भी छपवाया है। जिसमें स्लोगन दिया है कि आप सोच बदलिये, समाज बदलेगा। योगी थाली की शुरु करने को लेकर लोगों की भी सराहना मिल रही है। मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने कहा कि खत्री समाज की तरफ से यह काम अच्छी सोच के साथ किया जा रहा है। इन्होंने भूखे गरीब शहरवासियों के लिए काम किया है, हम उनकी सोच को सलाम करते हैं। दिलीप अरोड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वह काफी प्रभावित हैं। जिस तरह से वह प्रदेश में कार्य कर रहे हैं, पूरी जनता उनसे खुश है। इस थाली का नाम इसीलिए हमने योगी थाली रखा है। इसमें 10 रुपए में भरपेट भोजन मिलेगा। वहीं गरीब, विकलांग आदि को हम निरूशुल्क भोजन उपलब्ध कराएंगे। थाली में रोटी, दाल, चावल, सब्जी दी जाएगी। उन्होंने कहाकि हम बिना किसी सहायता के अभियान शुरू कर रहे हैं। अभी हर महीने की पहली तारीख को व्यवस्था रहेगी।