योगी आदित्यनाथ ने 98743 इकाइयों को दिया लोन

लखनऊ, । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते प्रसार के कारण प्रभावित लोगों को प्रदेश सरकार ने सुक्ष्म, लघु तथा मध्यम उद्यम(एमएसएमई) लगाने के साथ ही प्रवासी मजदूर व युवा के लिए रोजगार सृजित किया है। इसी क्रम में आज छोटे उद्यमियों को ऋण प्रदान किया गया।इस मौके पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने एमएसएमई के छह सामान्य सुविधा केंद्र का लोकार्पण भी किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने एमएसएमई की रोजगार परक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन स्वरोजगार संगम का आज शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में 98743 नई इकाइयों को 2447 करोड़ रुपया का ऋण वितरण संपन्न हो गया। इस योजना में अब तक 2,71,743 नई इकाईयों को 8,949 करोड़ रु. का ऋण वितरण किया गया है।सीएम योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से लाभार्थियों को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि मैं सभी लाभार्थियों को हृदय से बधाई देता हूं और अपनी शुभकामनाएं देता हूं। इसके साथ यहां उपस्थित प्रदेश की बैंकों के मुख्य महाप्रबंधक व महाप्रबंधकगणों को मैं हृदय से धन्यवाद देता हूं और विश्वास व्यक्त करता हूं कि प्रदेश में आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत जो 15,000 करोड़ के ऋण वितरण कार्यक्रम का लक्ष्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *