येदियुरप्पा ने चौथी बार CM पद की ली शपथ, क्या इस बार पूरा कर पाएंगे अपना कार्यकाल?
कर्नाटक भाजपा अध्यशक्ष बीएस येदियुरप्पा ने चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उन्हें 31 जुलाई तक विधानसभा में अपना बहुमत साबित करना होगा। बता दें कि आज सुबह 10 बजे उन्होंने राज्यपाल वजुभाई वाला से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया था। जिसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने शाम छह से सवा छह बजे के बीच मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की बात कही थी। इससे पहले, कर्नाटक विधानसभा स्पीकर केआर रमेश ने एचडी कुमारस्वामी सरकार गिरने के दो दिन बाद कार्रवाई करते हुए गुरुवार को तीन विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया है। अयोग्य घोषित किए जाने वाले विधायको में रमेश ए जरकीहोली, महेश कुमथल्ली और आर शंकर शामिल हैं।लिंगायत समुदाय के सबसे बड़े नेता येदियुरप्पा ने इससे पहले तीन बार राज्य की सत्ता संभाली है लेकिन तीनों बार वो अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए। साल 2007 में वो 7 दिनों के लिए सीएम बने। दूसरी बार मई 2008 में उन्हें फिर से सीएम बनने का मौका मिला, लेकिन एक बार फिर से तीन साल बाद ही भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते उन्हें समय से पहले अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी। जिसके बाद साल 2018 में वो सिर्फ 48 घंटे के लिए सीएम रहे थे।