आंध्र प्रदेश में सड़कों पर उतरे ‘यमराज’

नई दिल्ली ।आंध्र प्रदेश में बुधवार को कोरोनावायरस के 43 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 87 हो गई है। माना जा रहा है कि उनमें से अधिकांश लोग पिछले महीने दिल्ली में तबलीगी जमात की बैठक में शामिल हुए थे। वहीं कोरोना की रोकथाम के लिए आंध्र प्रदेश की पुलिस ने अनोखा तरीका अपनाया है।आंध्र प्रदेश पुलिस ने कर्नूल में कलाकारों की मदद से पुलिस एक ऐसा ही प्रयास करती नज़र आई। यहां पर पुलिस लोगों को यमराज की मदद से ये संदेश दे रही है कि अगर आप घर से बाहर निकलेंगे तो यमराज आपको ले जाएंगे।स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार,  प्रदेश में 43 नए मामले सामने आए। राज्य के नोडल अधिकारी ने कहा कि सोमवार रात से कुल 373 नमूनों का परीक्षण किया गया और उनमें से 330 निगेटिव निकले। नए 43 मामलों में कडपा और प्रकासम जिलों में 15-15 मामले सामने आए। पश्चिम गोदावरी के 13 और विशाखापत्तनम के 11 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। ये मामले 13 में से 11 जिलों से सामने आए हैं। इससे राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 87 हो गई है। इनमें से चार ठीक हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *