हल्दीराम फैक्ट्री में आग के बाद एक कर्मचारी लापता, पत्नी ने दर्ज कराई शिकायत

नोएडा । सेक्टर-68 स्थित हल्दीराम की फैक्ट्री में लगी आग के दिन से इस यूनिट में काम करने वाला एक कर्मचारी लापता है। काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका कुछ पता नहीं लगा तो शुक्रवार को उसकी पत्नी ने कोतवाली फेज तीन पुलिस को गुमशुदगी की शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

क्षेत्राधिकारी द्वितीय राजीव कुमार सिंह ने बताया कि प्रताप विहार गाजियाबाद में रहने वाले सुंदर (42) हल्दीराम की सेक्टर-68 स्थित यूनिट में कांट्रेक्ट पर काम करते हैं। बुधवार को वह फैक्ट्री आए थे, लेकिन शाम तक वह घर नहीं पहुंचे।

शुक्रवार को पत्नी ने उनकी गुमशुदगी की शिकायत पुलिस को दी है। मामला दर्ज कर लिया गया है। प्राथमिक जांच में पता लगा है कि सुंदर हल्दीराम की इस यूनिट में प्रथम तल पर पैकेजिंग डिपार्टमेंट में काम करता है।

क्षेत्राधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान सुंदर के साथ काम करने वाले दो कर्मचारी सामने आए हैं और उन्होंने पुलिस को बताया है कि बुधवार शाम साढ़े सात बजे गेट से वह बाहर साथ में आ गया था। उस दौरान आग लग चुकी थी। उसके बाद बाहर भीड़ बढऩे पर वह लोग चले गए। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि गुमशुदा कर्मचारी के मोबाइल की सर्विलांस के जरिए जानकारी व लोकेशन देखी जा रही है। गुमशुदगी की जांच के लिए पंफलेट भी चिपकाया जाएगा।

60 घंटे बाद शनिवार सुबह बुझी आग 

सेक्टर-68 स्थित हल्दीराम की यूनिट में बुधवार शाम लगी आग शनिवार सुबह करीब 60 घंटे बाद पूरी तरीके से बुझा दी गई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह आग समाप्त हो गया था। इसके वहां से एक दर्जन से अधिक दमकल की गाड़ी और फायरकर्मी को वहां से हटाया गया है। हालांकि अभी एहतियात के तौर पर दमकल की दो गाडिय़ा मौके पर मौजूद हैं और चार से पांच फायरकर्मी भी है। आग से नुकसान का अबतक आंकलन नहीं हो सका है। आग बुझाने में समय लगा लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *