महिला मंच उत्तरा के समर्थन में उतरा
देहरादून,। शिक्षिका उत्तरा पंत बहुगुणा के समर्थन में महिला मंच की कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए उनका निलंबन तत्काल वापस लिये जाने की मांग की। कहा कि शीघ्र ही कार्यवाही न होने पर आंदोलन को तेज किया जायेगा। यहां उत्तराखंड महिला मंच की जिला संयोजक निर्मला बिष्ट के नेतृत्व में कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय में इकटठा हुए और वहां पर उन्होंने शिक्षिका उत्तरा पंत बहुगुणा के समर्थन में महिला मंच की कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए उनका निलंबन तत्काल वापस लिये जाने की मांग की है और कहा कि शीघ्र ही कार्यवाही न होने पर आंदोलन को तेज किया जायेगा। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री के जनता दरबार में शिक्षिका को अपमानित किया गया और उसके बाद गिरफ्तारी व निलंबन किया गया जो पूर्ण रूप से गलत है और उनका निलंबन तत्काल वापस लिये जाने की मांग की। इस अवसर पर निर्मला बिष्ट ने कहा कि शिक्षिका शिक्षा विभाग के सिस्टम से बहुत दुखी थी। उनका कहना है कि सावर्जनिक सभा में उनका अपमान करके संपूर्ण शिक्षक और नारी जाति का अपमान किया है। उनका कहना है कि उत्तरा पंत बहुगुणा पर की गई कार्यवाही को तत्काल वापस लेकर उनसे माफी मांगी जाये। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी शकुंतला गुसांई ने कहा कि उत्तरा पंत बहुगुणा का निलंबन तत्काल प्रभाव से वापस नहीं लिया गया तो सड़कों पर उतरकर इसके लिए आंदोलन किया जायेगा। इस अवसर पर अन्य वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी के जरिये मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित करते हुए इस दिशा में उचित कार्यवाही किये जाने की मांग की गई और चेतावनी दी गई कि उत्तरा पंत बहुगुणा का निलंबन वापस नहीं किया यगा तो आंदोलन तेज किया जायेगा। प्रदर्शन करने वालों में निर्मला बिष्ट, शकुन्तला गुसांई, पदमा गुप्ता, जानकी भंडारी, रजनी भंडारी, पार्वती रावत, कौशल्या नेगी, मंजू नेगी, कमलेश बडोला, जसवन्ती बिष्ट, कला देवी, सतेश्वरी आदि शामिल रहे।