समाज के विकास में महिलाओं का योगदान सर्वांगीण : आर के जैन

देहरादून।  दिगंबर जैन महासमिति महिला अंचल उत्तर प्रदेश उत्तरांचल द्वारा आयोजित आंचलिक महिला अधिवेशन श्री दिगम्बर जैन भवन, जैन धर्मशाला में आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  डॉक्टर आर के जैन रहे । स्वागत अध्यक्ष श्रीमती प्रमिला जैन जी द्वारा किया गया । दीप प्रज्वलनकर्ता श्रीमती प्रीति जैन, चित्र अनावरणकर्ता श्रीमती बबीता जैन, अति विशिष्ट अतिथि श्रीमती कुमकुम जैन, श्रीमती अलका जैन, श्रीमती अर्चना जैन, एवं मुख्य वक्ता के रूप में श्रीमती ममलेश जैन जी रही ।  मंच उद्घाटन कर्ता श्रीमती प्रमिला जैन स्वागत अध्यक्ष श्रीमती बीना जैन द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में भरतनाट्यम गुरु वीणा अग्रवाल जी के बच्चों ने सुंदर स्वागत गीत प्रस्तुत किया । कार्यक्रम में समाज के विकास में महिलाओं का योगदान सर्वांगीण विकास एवं महिलाओं की भूमिका पर विचार किया गया।कार्यक्रम का संचालन श्रीमती निधि जैन ने किया ।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष पदम श्री डॉक्टर आरके जैन ने कहा कि देश में जैन समाज की यह एक मात्र संस्था है जिसका नेतृत्व उसके कार्यकर्ताओं के हाथ में है और यही संस्था जैन समाज की समस्याओं को एक साथ लेकर चलती है इसके कार्यक्रमों में समाज की युवा शक्ति और महिलाएं बढ़-चढ़कर भाग लेती हैं। माध्यम से देश भर में जैन मिलन के सदस्य सेवा कार्यक्रम सामाजिक कार्यक्रम धार्मिक क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर शैक्षिक क्षेत्र में किए जा रहे परंपरागत कार्यों की अतिरिक्त अंधत्व निवारण व दृष्टि सुरक्षा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान नेत्रदान इत्यादि अनेक क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं इस पुनीत कार्य के लिए सभी शाखाएं बधाई की पात्र हैं। माध्यम से देश भर में जैन मिलन के सदस्य सेवा कार्यक्रम सामाजिक कार्यक्रम धार्मिक क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर शैक्षिक क्षेत्र में किए जा रहे परंपरागत कार्यों की अतिरिक्त अंधत्व निवारण व दृष्टि सुरक्षा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान नेत्रदान इत्यादि अनेक क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं इस पुनीत कार्य के लिए सभी शाखाएं बधाई की पात्र हैं।
 महामंत्री श्रीमती मधु जैन ने कहा कि सन 2012 में महिला अंचल का उत्तर प्रदेश उत्तराखंड राजस्थान मध्य प्रदेश में अलग से गठन किया गया । दिगंबर जैन महासमिति महिला अंचल महिला उत्थान और विकास के लिए सदैव तत्पर रही है समिति द्वारा रोजगार रोजगार संबंधी योजनाएं भी शुरू की गई है । इस अवसर पर मुख्य वक्ता श्रीमती जैन जी ने कहा की दिगंबर जैन महासमिति द्वारा महिलाओं को जैन समाज में महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है महिला अंचल का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्वयं स्वावलंबी बनाना है ।श्रीमती बीना जैन आंचलिक संयोजक राजनीतिक चेतना प्रकोष्ठ महिलाओं के अधिकारों के लिए एवं बेटियों के लिए लगातार कार्य कर रही है उनको इसके लिए उत्तराखंड की गवर्नर महामहिम बेबी रानी मौर्य ने भी उत्तराखंड रत्न से सम्मानित किया गया । दिगंबर जैन महासमिति महिला अंचल उत्तर प्रदेश उत्तरांचल के महामंत्री को नेतृत्व प्रदान करने का देहरादून को सौभाग्य प्राप्त हुआ है निर्विरोध श्रीमती रजनी जैन को महामंत्री मनोनीत किया गया आंचलिक अध्यक्ष द्वारा संबोधन एवं आभार प्रकट करते हुए कहा कि दिगंबर जैन महासमिति महिला अंचल उत्तर प्रदेश उत्तरांचल बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर भी कार्य कर रहा है जिससे कि लिंगानुपात में सुधार हुआ है। इसी क्रम में कार्यकर्ताओं का भी सम्मान किया गया। केंद्रीय एवं आंचलिक पदाधिकारियों द्वारा संबोधन दिया गया । इस अवसर पर दिगम्बर जैन महासमिति उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के मुख्य सेवा संयोजक श्री सचिन जैन अध्यक्ष आभा जैन कोषाध्यक्ष श्रीमती सुनीता जैन सुनील जैन अनिल जैन सचिन जैन दीपा जैन उषा जैन गीतिका जैन रेणु जैन रीता जैन निधि जैन शेफाली जैन मधु जैन तन्वी जैन अर्चना जैन सिममि जैन अल्का जैन रिननी जैन रेखा जैन ,उमा जैन ,डॉ अपूर्वा जैन, आदि उपस्थित रहे  ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *