सात फरवरी से मंत्री के आवास पर करेंगे प्रदर्शन

रुद्रप्रयाग,। पैरावेट एसोसिएशन की बैठक में सहायक पशुधन के रिक्त पदों पर समायोजन न होने को लेकर पैरावेटनरी कर्मचारियों ने आगामी सात फरवरी से पशुपालन मंत्री के आवास पर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। तिलवाडा में आयोजित बैठक में पैरावेटनरी कर्मचारियों ने कहा कि वह लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत है, लेकिन सरकार की ओर से उनकी मांगों पर कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है, जिससे कर्मचारियों में खासा रोष बना हुआ है। कहा कि पशुपालन विभाग में पशुधन इकाई में विभिन्न स्थानों पर लगभग पचास फीसदी से अधिक पद खाली चल रही है। पैरावेटनरी कर्मी भी लगातार विभाग के तहत विभिन्न स्थानों पर अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं। इसी को देखते हुए कर्मचारियों ने पूर्व में पशुपालन मंत्री रेखा आर्य से उडीसा राज्य की तर्ज पर सहायक पशुधन अधिकारी के पदों पर समायोजन करने की मांग कर ज्ञापन भी दिया था। कहा कि इस संबंध में पशुपालन विभाग को भी अवगत कराया गया, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकती है। कहा कि यदि उनकी उक्त मांग पर शीघ्र कोई कार्रवाई नहीं होती है, तो उन्हें सात फरवरी से पशुपालन मंत्री के आवास पर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होना पडेगा। बैठक में एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष हरीश चन्द्र, प्रबंधक अजय प्रसाद, महामंत्री कैलाश सिंह, मस्तान लाल, जगदीश वैरवाण, माणिक लाल, आशीष प्रसाद, नरेश उनियाल, पूजा देवी समेत कई कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *