कांग्रेस शासित राज्यों में क्यों फैला कोरोना, पार्टी नेता बताएं: भसीन
देहरादून । उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कांग्रेस की ओर से सवाल उठाए जाने पर भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ.देवेंद्र भसीन ने कहा कि कांग्रेस नेता राज्य में कोरोना के मामले बढ़ने पर शोर मचा रहे हैं, लेकिन वे पहले यह बताएं कि कांग्रेस शासित राज्यों में उत्तराखंड से कहीं अधिक मामले क्यों आ रहे हैं।डॉ.भसीन ने कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों पंजाब, महाराष्ट्र, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में उत्तराखंड की अपेक्षा कोरोना के मामले तेजी से क्यों बढ़ रहे हैं, इसका जवाब भी काग्रेस नेताओं को देना चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के कांग्रेस नेता बिना स्थिति का अध्ययन किए और बिना जानकारी प्राप्त किए बेतुकी राजनीति कर रहे हैं। डॉ.भसीन ने कहा कि अनलॉक काल में पूरी दुनिया में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। इसमें हमारा देश और उत्तराखंड भी शामिल है। अलबत्ता, हमारी स्थिति तुलनात्मक रूप से बेहतर है। उन्होंने कहा कि यह मामला राजनीति का नहीं, बल्कि इस महामारी से मिलकर लडने का है। उन्होंने कोरोना से निबटने के लिए राज्य सरकार की ओर से उठाए गए कदमों का विस्तार से उल्लेख भी किया।