पश्चिम बंगाल को नया नाम मिला
कोलकाता। पश्चिम बंगाल को नया नाम मिल गया है। अब से यह राज्य पश्चिम बंगाल नहीं बल्कि बांग्ला के नाम से जाना जाएगा। राज्य विधानसभा ने बांग्ला बिल को मंजूरी दे दी है। 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का यह बड़ा कदम माना जा रहा है। अब यह बिल केंद्र सरकार के पास जाएगा और वहां इसे मंजूरी मिलने के बाद ही राज्य का नाम बदलकर बांग्ला किया जा सकेगा।
जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने विधानसभा के वर्तमान सत्र में राज्य का नाम सभी भाषाओं में बांग्ला करने का प्रस्ताव रखा था जिसे पास कर दिया गया है। दरअसल केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार के उस प्रस्ताव को लौटा दिया था जिसमें राज्य का नाम अंग्रेजी में बेंगॉल, बंगाली में बांग्ला और हिंदी में बंगाल रखने की बात कही गई थी। इसके बाद राज्य सरकार ने सभी भाषाओं में राज्य का नाम बांग्ला ही रखने का फैसला करते हुए संशोधित बिल पेश किया जिसे पास कर दिया गया है। राज्य विधानसभा ने 29 अगस्त 2016 को यह प्रस्ताव पास किया था जिसके बाद इसे केंद्र सरकार को भेजा गया था।