‘ममता’ राज में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पर फिर हमला, अंगरक्षक भी घायल
बैरकपुर । दार्जिलिंग में एक माह पहले पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष पर हमला किया गया था। इसके बाद शुक्रवार को उत्तर 24 परगना जिले के कांकीनाड़ा में दिलीप घोष पर हमला करने का आरोप तृणमूल समर्थकों पर लगा है।
आरोप है कि सभा से लौटते समय घोष की गाड़ी पर लाठी, बांस, रॉड व ईंट से असामाजिक तत्वों ने हमला बोल दिया। गाड़ी रोकने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को मारने-पीटने की कोशिश की गई। इस घटना में उन्हें चोट लगी है। पथराव में अंगरक्षक को भी चोट लगी है। दिलीप घोष ने फोन पर बताया कि कांकीनाड़ा बाजार में सभा खत्म कर वे कोलकाता लौट रहे थे। उसी समय बदमाशों के एक गिरोह ने उनकी गाड़ी पर हमला बोल दिया।
भाजपा समर्थकों के साथ कहासुनी शुरू हुई। उनका पीछा कर मारपीट की गई। गाड़ी को लक्ष्य कर पथराव किया गया। उनके अंगरक्षक ने हवा में गोली चलाकर स्थिति को नियंत्रित किया। उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल ने यह हमला किया है और इसके पीछे स्थानीय तृणमूल विधायक व पार्षद का हाथ है।