वेलमेड हॉस्पिटल ने सेहत के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए वेलमेड टाइम्स पत्रिका का विमोचन किया
इंडिया वार्ता।
देहरादून। वेलमेड हॉस्पिटल द्वारा 11 दिसंबर (बुधवार) को एक प्रेस कांफ्रेस का आयोजन किया गया। जिसमें वेलमेड हॉस्पिटल ने सेहत के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए वेलमेड टाइम्स पत्रिका का विमोचन किया। इस पत्रिका का मकसद आम लोगों को अपनी सेहत के प्रति जागरुक करना है। पत्रिका का विमोचन धर्मपुर विधायक विनोद चमोली जी ने किया।इस अवसर पर वेलमेड हॉस्पिटल के चैयरमैन डॉ. चेतन शर्मा ने कहा कि पिछले कुछ सालों से हमारी लाफइस्टाइल में बहुत बड़ा बदलाव आया है। इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपनी सेहत के प्रति लापरवाह हो रहा है। जिसके कारण कम उम्र में ही हार्ट अटैक, डायबिटीज, मोटापा जैसी कई बीमारियां हो रही है। इसके लिए जरूरी है कि लोग अपनी सेहत के प्रति भी जागरुक हो। हम वेलमेड टाइम्स के माध्यम से लोगों को अलग – अलग बीमारियों के बारे में जानकारी देगें, साथ ही उससे बचने के बारे में भी बताएंगे। उन्होंने कहा कि हम इसमें कुछ ऐसे टिप्स देंगे कि आप अपना काम करते करते फिट रह सकें। जैसे कि हार्ट को सेहतमंद बनाए रखने के लिए रोजाना एक हजार कदम चलना चाहिए। अब इसके लिए आपको अलग से वॉक करने की जरूरत नहीं है। आप ऑफिस या मार्केट जाते हो तो गाड़ी को थोड़ा दूर पार्क करें और पैदल चलें। लिफ्ट की जगह सीढ़ियों का इस्तेमाल करें। खाने में तेल व नमक कम खाएं। ऐसे ही कई सारे सेहत के राज आपको वेलमेड टाइम्स में पढ़ने को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि इलाज से बेहतर होता है रोकथाम, इसीलिए हम बीमार लोगों का इलाज तो करते ही है, साथ ही साथ हमारा मकसद है कि लोग बीमार होने से बचें।विधायक विनोद चमोली जी ने वेलमेड हॉस्पिटल की इस पहल को सराहते हुए कहा कि वेलमेड टाइम्स को एक हेल्थ बुलटिन कहा जा सकता है। आमतौर पर लोग समाचार पत्र में हेडलाइन पढ़ते हैं या बाकी खबरें पढ़ते हैं लेकिन एक उम्र के बाद इंसान को अपनी सेहत के प्रति जिम्मेदार होना चाहिए और हेल्थ से जुड़े आर्टिकल भी पढ़ने चाहिए। उन्होंने डॉ. चेतन शर्मा जी को इस जागरुकता अभियान के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि डॉक्टर चेतन शर्मा एक चिकित्सक होने के साथ – साथ सामाजिक कार्यकर्ता के रुप में भी सक्रिय रहते हैं। इस मौके पर वेलमेड हॉस्पिटल के मार्केटिंग और सेल्स के डी.जी.एम. श्री अजय सिंह नेगी ने वेलमेड हॉस्पिटल के बारे में जानकारी दी और बताया कि वेलमेड हॉस्पिटल का उद्देश्य बेहतर इलाज के साथ सेहतमंद जिंदगी देना भी है। हम शारीरिक बीमारी को दूर करने के साथ ही मरीजों और उनके परिवार की काउंसलिंग कर उन्हें मानसिक रुप से भी परिपक्व बनाते हैं। एक देश तभी तरक्की करता है, जब वहां के नागरिक शारीरिक व मानसिक रुप से स्वस्थ हों और देश को स्वस्थ बनाने के लिए हमें अपने और अपने परिवार की सेहत के प्रति जागरुक व जिम्मेदार बनाना होगा। हमें पूरी उम्मीद है कि वेलमेड टाइम्स लोगों को जागरुक कर उन्हें सेहतमंद बनाए रखने में मदद करेगा। इस अवसर पर डॉ. चेतन शर्मा, श्री अजय सिंह नेगी, श्री सुनील कुकरेती, श्री महेश पांडे जी, श्रीमती पुष्पा रावत व श्री अरुण पंवार मौजूद रहे।