हम सब जनता के सेवक हैं : पुलिस महानिदेशक

अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड पुलिस के मुखिया श्री अशोक कुमार आई0पी0एस0 पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड महोदय* का आज दिनाॅक- 07.02.2021 को जनपद अल्मोड़ा भ्रमण कार्यक्रम में पुलिस लाईन अल्मोड़ा में पुलिस अधि0ध/कर्म0 के साथ सम्मेलन लिया गया, जिसमें अधि0ध/कर्म0 की समस्याओं से रूबरू होते हुए निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त कहा कि पुलिस मनोबल को बढ़ाने के लिए मेरा और भी पूरा प्रयास रहेगा। आपको भी अच्छी पुलिंसिंग कर जनता के विश्वास को कायम रखना होगा। तदोपरान्त पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड महोदय द्वारा शारदा पब्लिक स्कूल में जनसंवाद कार्यक्रम में पहुॅचने पर सर्वप्रथम उपस्थित जनसमूह को आभास कराया गया कि आपके द्वारा पुलिस विभाग हेतु अपना कीमती समय दिया गया। जनपद चमोली के जोशीमठ तपोवन में घटित घटना को दुःखद बताया गया, बताया कि पूरे राज्य की पुलिस को अर्टल किया गया है, एसडीआरएफ पुलिस टीम एवं अन्य पुलिस टीम राहत बचाव कार्य तेजी से कर रही है, लोगों से अपील की कि धैर्य बनायें रखें। अल्मोड़ा की जनता से वार्ता करते हुए जनता द्वारा नगर की यातायात व्यवस्था एवं बढ़ते नशे की प्रवृत्ति की समस्या में बारे में अवगत कराया गया। उक्त यातायात समस्या में डी0जी0पी0 महोदय ने बताया कि सड़के सीमित है वाहनों के बढ़ते जाने, पार्किग की कमी के कारण यातायात व्यवस्था बाधित होती है, अतः सड़क मार्ग से जुड़े जो भी भवन आदि का निर्माण करें तो पार्किग का प्रावधान अवश्य रखा जाय, इस समस्या के निदान हेतु आम जनता का सहयोग बहुत जरूरी है अतः पुलिस का सहयोग करें जिससे यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रहें। नशे की बढ़ती प्रवृत्ति को रोकने हेतु कहा कि इस सम्बन्ध में पुलिस अकेले नहीं लड़ सकती है इसमें नशे के खिलाफ अभिभावकों, स्कूलों तथा पूरे समाज को जोड़ा जाना होगा, बच्चों की काउन्सलिंग की जानी होगी उन्हे नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया जाना होगा। पुलिस को निर्देश दिये गये है कि कोई भी प्रकरण पकड़ में आते हैं तो अपराधियों से पूरी सप्लाई चेन की छानबीन की जाय, तथा ऐसे तत्वों की सम्पत्ति भी जब्त कराई जाय। ड्रग्स एवं यातायात की समस्या इसके अतिरिक्त साईबर एवं महिला सुरक्षा भी महत्वपूर्ण है। पूर्व में कानून एवं शान्ति व्यवस्था की समस्या मैदान में अधिक रहती थी, इसलिए अधिक फोकस मैदानी भाग में रहता था, वर्तमान में उक्त चारों समस्याओं में पहाड़ एवं मैदान का फर्क नहीं रह गया है। इसलिए हमें सभी जगह बराबर फोकस करना है एवं जनता के सहयोग से अधिक से अधिक जागरूकता फैलाना है।इसके अतिरिक्त *महोदय ने अवगत कराया गया कि हम सब लोग जनता के सेवक हैं तथा जनता की सेवा करने हेतु अपना सर्वस्व लगा रहे हैं। जनता खुश तो हम भी खुश। बिना जन सहयोग के कोई भी कार्य पूर्ण नहीं हो सकता। किसी भी शिकायतकर्ता की शिकायत अवश्य दर्ज हो तथा प्राथमिकता के साथ कार्यवाही की जाय, जो भी अपराधी हो उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाये जाने का पूरा प्रयास हो। इसके लिए सभी पुलिस अधि0/कर्म0 की जिम्मेदारी तय किये जाने का प्रयास है। कार्यक्रम में श्री अजय रौतेला, पुलिस महानिरीक्षक कुमाॅयू परिक्षेत्र, श्री पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा, श्री मातवर सिंह रावत पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा एवं नगर की सम्मानित जनता उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *