भारी वर्षा से कई स्थानों पर जलभराव

देहरादून  । वर्तमान समय में कोविड-19 संक्रमण के साथ ही जनपद में माह जून से अभी तक हो रही भारी वर्षा से कई स्थानों पर जलभराव, पुस्ता व पुलिया क्षतिग्रस्त होने, कृषि योग्य भूमि के कटाव, गिरासू भवनों के क्षतिग्रस्त होने पर जानमाल की हानि तथा नदी नालों के किनारे बसे परिवारों को प्राकृतिक आपदाओं से दो-चार होना पड़ा है जिसके तहत् प्रभावितों को विभिन्न प्रकार से राहत कार्यों एवं आर्थिक सहायता में 20 अगस्त 2020 तक निम्न प्रकार से धनराशि व्यय की गई। कोविड-19 के अन्तर्गत तहसील सदर, विकासनगर, ऋषिकेश, डोईवाला, कालसी, चकराता और त्यूनी द्वारा कोविड-19 में कुल 3923252 (उन्तालिस लाख तेईस हजार दो सौ बावन रू0) की धनराशि व्यय की गई। जिसमें क्रमशः तहसील सदर द्वारा रू0 10,54839, विकासनगर द्वारा रू0 277734, ऋषिकेश द्वारा रू0 1417300, डोईवाला द्वारा रू0 712185, कालसी द्वारा रू0 208284, चकराता द्वारा रू0 134970, त्यूनी द्वारा रू0 177940 की धनराशि कोविड-19 के अन्तर्गत व्यय की गई। इसके अतिरिक्त  तहसील सदर, ऋषिकेश, डोईवाला, कालसी, चकराता और त्यूनी द्वारा प्राकृतिक आपदाओं के अन्तर्गत अहैतुक सहायता, अनुग्रह सहायता, ग्रह अनुदान और कृषि अनुदान के अन्तर्गत कुल रू0 7225108 (बहत्तर लाख पच्चीस हजार एक सौ आठ रूपये) की धनराशि व्यय की गयी।  जिसमें तहसीलवार अहैतुक सहायता, अनुग्रह सहायता, ग्रह अनुदान तथा कृषि अनुदान के तहत् व्यय की गई धनराशि मंें तहसील देहरादून सदर द्वारा रू0 5927256, तहसील ऋषिकेश द्वारा रू0  24000, डोईवाला द्वारा रू0 499824, कालसी द्वारा रू0 7600, चकराता रू0 742028 तथा तहसील त्यूनी द्वारा रू0  24400 की धनराशि व्यय की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *