जलसंस्थान कार्यालय पर पानी दो आज दो अभी दो का नारा गूजांयमान

देहरादून, । पीने के पानी की समस्या के समाधान की मांग को लेकर ग्रामसभा माजरी माफी के लोग आक्रोशित दिखाई दिए और उन्होंने खाली बर्तन बजाकर नेहरू कालोनी स्थित जल भवन में प्रदर्शन किया। उन्होंने इस संबंध में जलसंस्थान के अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा। आज ग्रामसभा माजरी माफी के लोगों ने उत्तराखण्ड जल संस्थान, जल भवन, बी ब्लाक, नेहरू कालोनी पंहुच कर पीने के पानी की समस्या को लेकर वहां प्रदर्शन कर संस्थान के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। उनका कहना था कि ग्रामसभा माजरी माफी के मोहकमपुर कलां, कलिंगा विहार, कृष्ण विहार, उत्तरांचल एंक्लेव सहित अनेक क्षेत्रों में संस्थान से लगातार पत्राचार व अधिकारियों से फोन पर बात करने के बाद भी वहां के लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने बताया कि मोहकमपुर कलां के अंत में टयूबवेल होने के बावजूद वहां की जनता बूंद-बूंद पनी को तरस रही है। कई बार फोन करने पर संस्थान की ओर से पानी का टैंकर भिजवाया जाता है लेकिन वहां की आबादी के हिसाब से उस टैंकर का पानी पर्याप्त नहीं होता और कई जगह ऐसी भी है जहां टैंकर पंहुच भी नहीं पाता। उनका कहना था कि उन्होंने टैंकर से नहीं बल्कि उनके यहां लगे नलकूपों में पानी चाहिए। उन्होंने मांग की कि मोहकमपुर कलां में नया ट्यूबवेल लगाया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इस विषय में युद्ध स्तर पर कार्रवाई नहीं हुई तो क्षेत्र के लोग जल संस्थान मुख्यालय में तालाबंदी करने को बाध्य होंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी विभाग व संस्थान की होगी। इस अवसर पर अनेक क्षेत्रवासी शामिल थे। प्रदर्शन करने वालों में समिति प्रदेश अध्यक्ष एन के गुसाईं के अतिरिक्त समीर मुखर्जी,तुगनाथ शुक्ल,चन्द्र प्रकाश रानी बहुगुणा मंजू गुसाईं एम एस नेगी जीवन सिंह बिष्ट मनोज ठाकुर वाई एस बिष्ट रेखा बहुगुणा बसन्ती देवी बैजयन्ती रजनी देवी मंजू उनियाल उमेद सिह राणा शकुन्तला पंवार उमा नेगी विमला रावत पुष्पा पंवार लक्ष्मी तडियाल पुष्पा रावत आरती नेगी सुषमा राणा सुन्दरी दवी अवतार मियां दीपा हटवाल ज्ञान सिह बिष्ट बीरा देवी परविन्द्र सुरेन्द्र सिंह नेगी ओमप्रकाश डोबरियाल कन्हैया लाल थपलियाल उर्मिला देवी सहित दर्जनों क्षेत्रवासी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *